रांची: अदाणी फाउंडेशन द्वारा गोड्डा जिला पशुपालन विभाग के सहयोग से पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर एक विशेष चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. यह शिविर 29 अगस्त 2025 से 9 सितंबर 2025 तक अदाणी पावर प्लांट के समीपवर्ती गांव मोतिया, डुमरिया, गंगटा, नायाबाद, छोटी बक्सरा, बड़ी बक्सरा, बलियाकित्ता, पेटवी, पेटवी संथाली, बसंतपुर, कारिकादो, करनू, झिरली, बहादुरचक, नियामकचक आदि एवं आसपास के इलाकों में लगाया गया. इस पहल का उद्देश्य पशुओं में होने वाली बीमारियों से होने वाली मौत को रोकना, किसानों को दवाई एवं परामर्श उपलब्ध कराना तथा कमजोर परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें सहयोग प्रदान करना था.
गोड्डा के जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान के तहत गोड्डा, पोड़ैयाहाट , ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर, महागामा और साहेबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के 26 गांवों में कुल 26 पशु चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाए गए. इन शिविरों से 1,830 से अधिक परिवारों को सीधा लाभ पहुंचा और 11,612 से अधिक पशुओं की जांच एवं इलाज किया गया.
शिविर के दौरान, पशु चिकित्सकों की टीम - डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. शुभम कुमार, डॉ. धनंजय यादव, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. संजय कुमार दुबे और डॉ. पियूष कुमार - ने अदाणी फाउंडेशन के फील्ड सहायकों के साथ मिलकर व्यापक सेवाएं प्रदान कीं. इसमें मौसमी बीमारियों जैसे खुर पका रोग, मुख पका रोग, बुखार, भूख न लगना, दूध उत्पादन में कमी, घाव, चर्म रोग, सर्दी-खांसी, दस्त, पतला गोबर करना और बांझपन जैसी समस्याओं का इलाज शामिल था.
इसके अलावा, किसानों को कृमि मुक्ति, नियमित टीकाकरण, बेहतर आहार पद्धतियों और पशुओं के स्वास्थ्य को बनाए रखने के आधुनिक तरीकों के बारे में परामर्श भी दिया गया. लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ वर्षों से निरंतर आयोजित किए जा रहे इस शिविर ने पशु पालकों में पशुपालन की देखरेख के प्रति जागरूकता बढ़ाई है और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में मदद की है. ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इन शिविरों की वजह से उनके पशुओं की सेहत बेहतर हुई है.
अदाणी फाउंडेशन की इस पहल से न केवल पशुधन का स्वास्थ्य सुधर रहा है बल्कि छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका को भी मजबूती मिल रही है.