मोहम्मद पैगम्बर पर टिप्पणी के बाद शाहजहांपुर में बवाल, सैकड़ों मुस्लिम पहुंचे थाने, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, जानिए पूरा मामला

Global Bharat 13 Sep 2025 12:31: AM 1 Mins
मोहम्मद पैगम्बर पर टिप्पणी के बाद शाहजहांपुर में बवाल, सैकड़ों मुस्लिम पहुंचे थाने, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, जानिए पूरा मामला

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार शाम पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जमकर बवाल हुआ. टिप्पणी के विरोध में सैकड़ों लोग थाने के बाहर इकट्ठा हो गए  और नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, इसके बावजूद भी भीड़ शांत नहीं हुई.

स्थिति बिगड़ती हुई देखकर विरोध करने के लिए पहुंचे लोगों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की. उसके बावजूद भी भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई. हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और कई लोग सड़कों पर इधर-उधर भागने लगे. पुलिस के हल्का बल प्रयोग के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा हुआ. तनाव को देखते हुए सात थानों की फोर्स और क्यूआरटी के साथ डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च किया और हालात को काबू में/ लिया. 

अराजक तत्वों ने खराब किया माहौल

ईदगाह कमेटी के सदस्य कासिम रजा ने बताया कि आरोपी की हरकत के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया और कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल को और भी खराब किया. उन्होंने कहा कि जितना गुस्सा लोगों में है, उतना ही उन्हें भी है. लेकिन कानून हाथ में लेना सरासर गलत है. पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई की और माहौल संभालने की कोशिश की. इससे बड़ा बवाल होने से बच गया. 

आरोपी गिरफ्तार

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. कुछ लोग इस माहौल का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सतर्क है. पत्थरबाजी पर कहा कि पत्थरबाजी की कोई सूचना नहीं है. 

केके दीक्षित ने काटा बवाल

आरोपी कैके दीक्षित शाहजहांपुर के  बहादुरगंज का रहने वाला है. आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी.  इसके बाद भारी संख्या में लोग नाराज होकर थाने पहुंचे. पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एफआईआर दर्ज की. हालांकि, इसका फायदा उठाकर बवाल बढ़ाने की कोशिश थी. पुलिस ने समय रहते हालात पर काबू पा लिया.

शाहजहांपुर मोहम्मद पैगम्बर विवाद shahjahanpur news shahajahanpur paigambar Mohamed insent

Description of the author

Recent News