Crime In UP: थाने में दारोगा, बाहर दो आरोपी,सामने रवि शर्मा और फिर चलती है गोली! आज़मगढ़ में SHO पर हमला, खाकी क्यों हो रही लाचार?

Abhishek Shandilya 19 Jun 2025 06:32: PM 3 Mins
Crime In UP: थाने में दारोगा, बाहर दो आरोपी,सामने रवि शर्मा और फिर चलती है गोली! आज़मगढ़ में SHO पर हमला, खाकी क्यों हो रही लाचार?

Crime In UP: कुछ दिन पहले की बात है अपराधी लंगड़ाते हुए थाने सरेंडर करने पहुंच रहे थे, अचानक UP में ऐसा क्या हो जाता है कि पुलिस के जवान ही मारे जाने लगे? थाने के सामने निर्दोष की जान जाने लगी? गाज़ियाबाद से लेकर आज़मगढ़ तक योगी का सिस्टम किसने हैक किया? नए डीजीपी साहब के आने का डर भी अपराधियों में नहीं दिखा! आज आपको बेहद चौंकाने वाली ख़बर दिखाने जा रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से कैसे यूपी की शांति भंग हो गई!

थाने के सामने रवि पर हमला, पुलिस के इकबाल पर सवाल!

ये हैं गाज़ियाबाद में रहने वाले रवि शर्मा, पार्किंग को लेकर विवाद होता है, कुछ देर बाद दो हथियारबंद अपराधी बाइक से आते हैं, रवि के घर पर निशाना लगाते हैं, फिर रवि दौड़कर थाने पहुंचते हैं, थाना मुरादानगर के सामने ही बेखौफ़ बदमाशों ने रवि पर हमला कर दिया, गोली की आवाज़ थानेदार के कान तक पहुंची होगी, इधर रवि की जान चली गई!  रवि शर्मा का परिवार योगी से गुहार लगा रहा है! रवि के गांव के ही रहने वाले मोंटू और अजय नाम के दो युवकों से कहा सुनी हुई थी, थोड़ी ही देर में रवि की ज़िंदगी ख़त्म हो जाती है? कानून व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी कौन तय करेगा? थाने के सामने इतने बड़े अपराध पर सब ख़ामोश क्यों है?

आज़मगढ़ में SHO साहब की हुई पिटाई, वर्दी इतनी लाचार क्यों हुई?

आज़मगढ़ के थाना बर्रा के SHO राजभर बस्ती के दो पक्षों में इनोवा कार को लेकर विवाद होता है, घटना पर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचते है! आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया, गाड़ियों की तोड़फोड़ की, SHO की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नीचे गिरे हैं, और आरोपी लगातार हमला कर रहे हैं? ये सबकुछ यूपी में हो रहा हैं, जहां योगी है, जो अपराधियों को मिर्च का छौंका देते हैं! हालांकि इस वीडियो के वायरल के बाद अब तक दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है! थानाध्यक्ष एक खेत में गिर गए हैं और ऊपर से लगातार लाठी डंडा बरसा रहे हैं. इन सभी को जरा सी भी दया नहीं आ रही है जो हमें बचाने आया था हम उन्हीं को मार रहे हैं. थाना अध्यक्ष बार-बार मत मारो, मत मारो कह कर चिल्ला रहे हैं लेकिन मनबढ़े युवक गाली देते हुए मारपीट रहे हैं. क्या दारोगा को ही उनका सिस्टम न्याय दिला पाएगा? ये सबसे बड़ा सवाल है!

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बुलडोज़र पर रोक, अपराधियों की मौज़

पिछले साल सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र एक्शन पर रोक लगा दी थी, अपराधियों के घर बुलडोज़र चलाने से पहले आदेश देने का हवाला दिया, जिसके बाद अपराधियों की मौज़ हो गई! UP में पिछले कुछ समय से अपराधी बेलगाम हो रहे हैं! कुछ दिन पहले नाहल गांव में एक सिपाही की अपराधियों ने हत्या कर दी थी, कई छोटी घटनाएं भी यूपी के अलग-अलग शहरों में दर्ज की गई! योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था पर सख्त रहते हैं, कुछ दिन पहले ही अमित शाह ने तारीफ की यूपी में अब गुंडे नहीं रहते हैं? लेकिन रवि शर्मा और आज़मगढ़ के थानेदार पर हमला क्या इशारा करता है?

एनकाउंटर की रफ्तार ढीली पड़ी, अपराधियों की रफ्तार बढ़ी

योगी सरकार में 8 हज़ार से ज्यादा एनकाउंटर हुए, जिसमें कई अपराधी ढेर हुए, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव ने कई सवाल उठाए, योगी की पुलिस जहां भी कानून व्यवस्था पर काम करने की कोशिश करती है, वहां अखिलेश यादव जाति का मुद्दा उठा लेते हैं! जौनपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद से मामला बढ़ा तो अपराधियों की रफ्तार भी बढ़ गई!

पंचायत चुनाव में बढ़ेगा अपराध? अपराधी हरवाएंगे योगी को चुनाव?

कुछ राजनीतिक जानकार कहते हैं कि यूपी में अगर कानून व्यस्था का मुद्दा ना रहे तो फिर योगी को रोक पाना मुश्किल होगा, इसलिए इन्हीं अपराधियों और अपराधों को ढाल बनाकर समाजवादी पार्टी सत्ता तक पहुंचने की कोशिश करेगी, इसलिए योगी को फिर से समीक्षा करनी चाहिए, फिर से अधिकारियों पर सख्ती दिखानी चाहिए, क्योंकि पंचायत चुनाव में रंजिश का मसला बढ़ेगा, और कानून व्यवस्था का सवाल टीवी पर छा सकता है!

 

Crime In UP Law and order in UP Ravi Sharma murder case Azamgarh SHO assault Shooting outside police station

Recent News