जो व्यक्ति अपने भाई का नहीं हो सका, वह मुसलमानों का भला क्या करेगा, ओवैसी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार

Amanat Ansari 02 Nov 2025 02:24: PM 1 Mins
जो व्यक्ति अपने भाई का नहीं हो सका, वह मुसलमानों का भला क्या करेगा, ओवैसी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सीमांचल क्षेत्र में शनिवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तीखा राजनीतिक प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने भाई का नहीं हो सका, वह मुसलमानों का भला क्या करेगा? ओवैसी ने वक्फ कानून के मुद्दे पर भी तेजस्वी और नीतीश कुमार दोनों की सरकारों को साजिश का हिस्सा बताया.

तुलसिया हाई स्कूल मैदान में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने तेजस्वी पर निशाना साधा कि संसद द्वारा पारित वक्फ कानून को बिहार में अनदेखा करना मुसलमानों से धोखा है. उन्होंने भीड़ से पूछा कि तीन प्रतिशत आबादी वाला नेता उपमुख्यमंत्री बन जाता है, तो 17 प्रतिशत मुस्लिम आबादी का कोई नेता मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता?

ओवैसी ने आरोप लगाया कि सीमांचल को महज वोट बैंक समझा जाता है, नेतृत्व का हक नहीं दिया जाता. उन्होंने याद दिलाया कि जरूरत पड़ने पर तेजस्वी ने उनकी पार्टी के चार विधायकों को तोड़ा, लेकिन अब तीन को टिकट तक नहीं दिया. ओवैसी ने कहा कि यह साझेदारी नहीं, सुविधा की राजनीति है जो चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाती हैय

लालू यादव और नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने पिछले 35 वर्षों को जंगलराज करार दिया. उन्होंने कहा कि सीमांचल, सिवान, कटिहार जैसे इलाके गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन से जूझ रहे हैं क्योंकि सत्ता में रहने वालों ने सिर्फ कुर्सी बचाई, जनता की नहीं.

एआईएमआईएम किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया में मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. 2020 में पांच सीटें जीतने के बाद चार विधायक आरजेडी में चले गए थे. अब ओवैसी मुस्लिम मतदाताओं को वोट बैंक से आगे बढ़ाकर राजनीतिक ताकत बनाने का संदेश दे रहे हैं.

Bihar Assembly Elections Tejashwi Yadav Asaduddin Owaisi Tejashwi Owaisi

Recent News