दानिश, वसीम व नाजिम से परेशान होकर योगेंद्र ने सपा कार्यालय के बाहर की आत्मदाह की कोशिश, 80 फीसदी जला, कहा- तीनों ने मिलकर....

Global Bharat 11 Sep 2025 02:45: PM 1 Mins
दानिश, वसीम व नाजिम से परेशान होकर योगेंद्र ने सपा कार्यालय के बाहर की आत्मदाह की कोशिश, 80 फीसदी जला, कहा- तीनों ने मिलकर....

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अलीगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. दावा किया जा रहा है कि जिस समय पीड़ित ने खुद को आग लगाई, सपा मुखिया अखिलेश यादव भी दफ्तर में ही मौजूद थे. स्थानीय लोगों व पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया और गंभीर रूप से झुलसे युवक अस्पताल पहुंचाया.

डॉक्टरों के अनुसार उसके शरीर का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा झुलस चुका है. वहीं, हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना में झुलसे व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय योगेंद्र गोस्वामी निवासी भुजपुरा अलीगढ़ के रूप में हुई है. योगेंद्र बुधवार को अपनी मुंहबोली बहन और भाई के साथ लखनऊ आया हुआ था. 

आत्महत्या का प्रयास करने वाले योगेंद्र का आरोप है कि उसने दानिश, वसीम और नाजिम तीन सगे भाइयों के साथ ही एक सट्टेबाज मास्टर को छह लाख रुपये दिए थे, लेकिन जब पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने न सिर्फ लौटाने से इंकार किया, बल्कि गाली-गलौज व धमकी भी दी. पीड़ित ने कई बार पैसे वापस करने को लेकर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने से वह निराश हो गया और अंततः आत्मदाह करने का प्रयास किया.

अखिलेश ने सरकार को घेरा

घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सरकार की संवेदनहीनता और नाइंसाफी के कारण एक आम नागरिक को अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर होना पड़ा. अखिलेश ने सरकार से मांग की कि घायल युवक को बेहतरीन इलाज मिले और न्याय सुनिश्चित किया जाए. नाइंसाफ़ी, नाउम्मीदगी और निराशा भाजपा सरकार की पहचान बन गयी है. 

जल्द होगी कार्रवाई- डीसीपी

डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आत्महत्या के प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्होंने कहा कि युवक के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Akhilesh yadav samajwadi party suside attempts aligarh news frod BJP Yogi Adityanath lucknow News

Description of the author

Recent News