नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक छात्रा ने सीआईएसएफ जवान पर शादी का वादा करके धोखा देने और बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर आरोपी और उसके चाचा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले दो महीनों से पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई. शिकायत के अनुसार, पीड़िता का सत्य राजपूत, पुत्र महेश राजपूत, निवासी गांव गुडगुडी, के साथ लंबे समय से रिश्ता था. इ
स दौरान सत्य ने शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने बताया कि 18 दिसंबर 2024 और 19 अगस्त 2025 को सत्य ने उसे कासगंज के नदरई के नजदीक एक रेस्टोरेंट में बुलाया और जबरदस्ती बलात्कार किया. इस अपराध में उसके चाचा सूरजपाल ने भी साथ दिया.
विरोध करने पर दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता के अनुसार, सत्य राजपूत को अब सीआईएसएफ में नौकरी मिल चुकी है और वह शादी से मुकर रहा है. पीड़िता ने इसे अपनी जिंदगी के साथ धोखा और विश्वासघात करार दिया है.
उसने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि सत्य राजपूत और उसके चाचा सूरजपाल के खिलाफ बलात्कार, धमकी और धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उसे इंसाफ मिले और ऐसे अपराधियों को कड़ा सबक मिले.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़; दिल्ली से 2, झारखंड से 1, मध्य प्रदेश से 1 और हैदराबाद से 1 आतंकी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नेपाली सेना प्रमुख के संबोधन में हिंदू राजा का चित्र, क्या कोई गहरा संदेश छिपा है?
यह भी पढ़ें: भारत पर 100% टैरिफ नहीं लगाया जा सकता... यूरोपीय यूनियन ने डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव को मानने से किया इनकार