पहलवान बजरंग और विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर अनिल विज की यह बात सभी को सुननी चाहिए...

Global Bharat 06 Sep 2024 11:03: PM 1 Mins
पहलवान बजरंग और विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर अनिल विज की यह बात सभी को सुननी चाहिए...

पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल हो जाने के बाद पक्ष और विपक्ष के नेता अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कांग्रेस के नेता जहां विनेश-पुनिया का स्वागत कर रहे हैं, वहीं भाजपा से जुड़े नेता दोनों पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने ऐसा बयान दिया है, जिससे सुनकर आप कहेंगे राजनीति में ऐसी मर्यादा सभी राजनेताओं को रखनी चाहिए.

दरअसल, भाजपा नेता और अंबाला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अनिल विज से पहलानों को लेकर जब सवाल पूछा तो उन्होंने बेहद शांत लहजे में कहा कि कोई भी किशी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. राजनीतिक जानकरों का मानना है कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को अनिल विज ने कमतर आंका है, लेकिन अनिल विज की संसदीय भाषा से लगता है कि  उन्होंने संयम रखते हुए बयान दिया है.

शुक्रवार को हरियाणा के अंबाला में पत्रकारों से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि कोई भी किसी भी पार्टी में शामिल हो सकता है. इसमें पार्टी या हमारा कोई दखल नहीं है. बता दें कि फोगाट और बजरंग पुनिया शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.

इस दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि पिछले साल दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई का सामना करने पर उनके "दर्द और आंसुओं को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने समझा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को छोड़कर सभी दलों ने उनका समर्थन किया था.

गौरतलब हो कि दोनों पहलवान पिछले साल बीजेपी के पूर्व सांसद और तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवानों के साथ प्रदर्शन किया था. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर चुनाव होने हैं और इसके नतीजे 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ आएंगे. दावा किया जा रहा है कि यहां पर कांग्रेस का पलरा भारी है.

Recent News