लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. हमला करने वाले युवकों को स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने जमकर पीट दिया. मौर्य फतेहपुर जा रहे थे, उसी दौरान वो समर्थकों से मिलने के लिए रुके थे, तभी कुछ युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मार दिया. हमला करने वाले करणी सेना के बताए जा रहे हैं, जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने आरोपी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आरोपी युवक स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहना रहे थे, तभी उसने थप्पड़ मार दिया. स्वामी प्रसाद ने हमला करने वाले को कीड़े-मकोड़े करार दिया है. उन्होंने कहा कि करणी सेना के लोग कीड़े-मकोड़े हैं, गुंडे मवाली वाले काम करते हैं.
रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, स्वागत के दौरान दो युवकों ने किया हमला
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 6, 2025
माला पहनाने के दौरान युवकों ने मारा थप्पड़, युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मारा थप्पड़
नाराज कार्यकर्ताओं ने युवकों को दौड़ाकर पीटा, फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुके थे स्वामी, मिलएरिया थाना… pic.twitter.com/Pq5X17yHMN
पूरी घटना को मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों और लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो स्पष्ट रूप से देखा जाता है कि कैसे युवक ने स्वामी को थप्पड़ मारा और वहां मौजूद लोगों ने उसे पीट दिया. इस दौरान मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
पुलिस की मौजूदगी में ही स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान एक इंस्पेक्टर की वर्दी पर खून दिखाई दी. वारदात के तुरंत बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया को संबोधित किया और करणी सेना व योगी सरकार पर निशाना साधा. मौर्य ने कहा कि ये जातिवादी ताकतें हैं.