गजियाबाद : अक्सर नेताओं के असंवेदनशील रवैया सामने आते रहते हैं. बेतुका और गैर जिम्मेदाराना बयान चर्चाओं में रहता है. यूपी की गाजियाबाद की महापौर का एक गैर जिम्मेदाराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी महापौर के पास जब एक बुजुर्ग फोन लगाकर लाइट की शिकायत करता है तो महापौर भड़क जाती है. फोन पर ही महापौर उन्होंने बुजुर्ग से कहा कि तुम्हारा फोन उठा ले रही हूं, यहीं बहुत है. बुजुर्ग से बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, गाजियाबाद शहर के इंदिरापुरम स्वर्णजयंती पार्क के पास पिछले 4 महीने से लाइट बंद पड़ी हुई है. नगर निगम की ओर से लाइटों को बनवाया भी नहीं जा रहा था. कई बार शिकायतों से अजीज आकर बुजुर्ग ने महापौर सुनीता दयाल को फ़ोन लगाया. सुनीता दयाल से शिकायत के बाद उनका जवाब नाराजगी से भरा हुआ था. सुनीता दयाल ने बुजुर्ग को जवाब देते हुए कहा कि "तुम्हारा फ़ोन उठा लिया, यहीं बहुत है. बकवास मत करो".
महापौर का बयान सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. अब तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. सवाल उठ रहे है कि जब जनप्रतिनिधि का जवाब ऐसा गैर जिम्मेदाराना भरा होगा तो जनता किससे उम्मीद कर सकती है. फिलहाल अभीतक महापौर की ओर से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. ग्लोबल भारत टीवी ऑडियो बयान की पुष्टि नहीं करता है.