अमाल मलिक के प्यार में पड़ी भोजपुरी स्टार नीलम गिरी, सबके सामने कह दिया ''I LOVE YOU''

Amanat Ansari 30 Sep 2025 05:17: PM 2 Mins
अमाल मलिक के प्यार में पड़ी भोजपुरी स्टार नीलम गिरी, सबके सामने कह दिया ''I LOVE YOU''

नई दिल्ली: बिग बॉस हाउस में रोमांस का रंग चढ़ने लगा है! भोजपुरी स्टार नीलम गिरी ने फिर से प्लेबैक सिंगर अमाल मलिक को अपना दिल दे दिया है. पहले तो उन्होंने अमाल के साथ हल्की-फुल्की छेड़छाड़ की थी, लेकिन बाद में इसे सिर्फ मजाक करार दे दिया. अब ताजा एपिसोड में नीलम ने खुलकर अपने जज्बात कबूल कर लिए हैं, जो फैंस को खूब रोमांचित कर रहा है. हाल ही में लीक हुआ एक मजेदार क्लिप हाउस के गार्डन कोरनर से वायरल हो गया, जहां नीलम का चुलबुला अंदाज सबको हंसाने पर मजबूर कर देता है.

तान्या, नीलम, अमाल और शाहबाज की चौकड़ी आराम से बैठी गपशप कर रही है. अचानक नीलम अमाल को निशाना बनाती हैं और फ्लर्ट मोड ऑन कर देती हैं. इंग्लिश में शायराना अंदाज में लाइनें मारती हुईं वो कहती हैं कि उन्हें अमाल के दिल की धड़कन का अंदाजा है. वह कहती है, "मैं जानती हूं, तुम्हारी सांसों में मेरी खुशबू है. हंसते वक्त भी आंखों से छुपा नहीं पा रहे!" ये सुनकर अमाल और शाहबाज ठहाकों से लोट-पोट हो जाते हैं. फिर नीलम का ड्रामा और बढ़ जाता है.

वो अमाल के करीब सरकती हैं, माफी की नौटंकी करती हैं, "सॉरी यार, तुम मेरे स्पेशल फ्रेंड हो, जो कुछ बोला वो बस फन था. लेकिन... आई लव यू!" तान्या ये सुनकर चौंक जाती है, मानो बिजली का झटका लग गया हो. अमाल भी हंसते-हंसते कहते हैं, "अरे वाह, ये क्या हो गया? अब तो लड़कियां मुझे ही टारगेट कर रही हैं, क्या जमाना आ गया!"

मगर नीलम का जलवा यहीं थमने वाला था नहीं. अगले ही पल वो शाहबाज के कंधे पर सिर टिकाकर लेट जाती हैं और मीठी आवाज में बोलती हैं, "तुम्हारी गोद में लेटकर सुकून चाहिए." शाहबाज और अमाल की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अमाल मजे लेते हुए चुटकी लेते हैं, "नीलम जी, इंग्लिश सीखने के नाम पर तो कुछ भी बोल रही हो. चलो, शाहबाज को अपना 'गुड फ्रेंड' बता दो, टॉपिक क्लोज!"

ये वीडियो देखकर फैंस की वाह-वाह बंद ही नहीं हो रही. नीलम-अमाल की ये चिंगारी भरी जोड़ी सोशल मीडिया पर छा गई है, और हर कोई उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर रहा. लेकिन दिलचस्प सवाल ये है कि क्या नीलम का ये प्यार असली है या शो का स्पाइस? जीशान अयूब ने तो पहले ही हाउस में इसका जिक्र किया था. वहीं, अमाल ने साफ लफ्जों में बता दिया कि उनका दिल बाहर किसी 'मिस्ट्री गर्ल' पर अटका है, जिन्हें उन्होंने शो के अंदर ही प्रपोज कर डाला था. अब देखना ये है कि हाउस में ये लव ट्रायंगल कैसे फूलता-फलेगा!

Bigg Boss 19 Neelam Giri Amal Malik Bigg Boss love story

Recent News