कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर, दंपति की मौत

Global Bharat 16 Nov 2024 04:23: PM 1 Mins
कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर, दंपति की मौत

बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर कर्ज से परेशान एक शख्स ने अपने पूरे परिवार के साथ जहर खा लिया. इस घटना में दंपति की मौत हो गई, जबकि बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के मुताबिक, यह मामला बलुआ गांव की है, जहां पति-पत्नी ने खुद और अपने तीन बच्चों को जहर खिला दिया. इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बताया जाता है कि बलुआ गांव निवासी कन्हैया महतो ने कई लोगों से कर्ज लिया था और कर्ज देने वाले लोग उस पर पैसा वापस करने का दबाव बना रहे थे. इससे परेशान कन्हैया ने शुक्रवार की देर रात यह खौफनाक कदम उठा लिया. उसने अपनी पत्नी सहित खुद भी जहर खा लिया और फिर अपने तीन बच्चों को भी खिला द‍िया.

बताया जाता है कि जहर खाने के बाद एक बेटा चिल्लाने लगा. इसके बाद इसकी सूचना गांव के लोगों को हुई. रात में आनन-फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी को भागलपुर रेफर कर दिया गया. अमरपुर के थाना प्रभारी पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि फिलहाल कन्हैया और उसकी पत्नी गीता देवी की मौत हो चुकी है, जबकि तीनों बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला कर्ज लेने से परेशान होने का ही प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि दंपति ने ग्रुप लोन लिया था, जिसे लौटाने को लेकर उन पर दबाव था.

Global Bharat Global Bharat TV Global Bharat News Global Bharat Hindi News Global Bharat TV Global Bharat TV News Global Bharat TV Hindi News

Description of the author

Recent News