Brij Bhushan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की तुलना कुत्ते से की है, सेना पर सवाल उठाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए बृजभूषण सिंह ने कहा है कि ऐसे लोग भौंकते हैं, ये भौंकते ही रहेंगे. गोंडा में एक स्थानीय कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में कहा, "स्वामी प्रसाद को भौंकने दो, सेना अच्छा काम कर रही है।" इसके साथ ही सिंह ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को ढो रही है. अब ये बयान चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
स्वामी प्रसाद ने किया था सेना का अपमान
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ दिन पहले देश की सैन्य व्यवस्था और ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि सरकार सेना के नाम पर केवल राजनीति करती है और ज़मीनी हकीकत कुछ और है। इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देश की सेना को बदनाम करने की कोशिशें नाकाम होंगी। उन्होंने कहा कि, "सेना अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से पालन कर रही है और देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है।"
ब्रिजभूषण की बयानबाज़ी पहले भी रही है विवादों में
बृजभूषण सिंह कोई पहली बार विवादित बयान नहीं दे रहे। वे पहले भी महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों और किसान आंदोलन जैसे कई मुद्दों पर अपने तीखे और विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं। हालांकि वे गोंडा-बहराइच क्षेत्र में बीजेपी के मजबूत नेता माने जाते हैं और पार्टी के भीतर उनका बड़ा जनाधार भी है।
स्वामी प्रसाद का पलटवार संभावित
बृजभूषण के इस बयान पर अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि वे जल्द ही पलटवार कर सकते हैं। स्वामी प्रसाद अक्सर अपने विवादास्पद और तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं और भाजपा के कई नेताओं से उनका वैचारिक टकराव रहा है।