मुश्किल में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर, रेप के आरोप में मामला हुआ दर्ज, BJP से सपा और फिर कांग्रेस में हुए थे शामिल

Global Bharat 18 Jan 2025 04:59: PM 1 Mins
मुश्किल में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर, रेप के आरोप में मामला हुआ दर्ज, BJP से सपा और फिर कांग्रेस में हुए थे शामिल

सीतापुर: सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर (Congress MP Rakesh Rathore) पर यौन शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सीतापुर कोतवाली में एक पीड़िता ने 15 जनवरी को एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने चार वर्षों से शादी का झांसा देकर और राजनीतिक करियर में सहायता देने के नाम पर पीड़िता का बलात्कार किया है.

पीड़िता ने अपने कथन के समर्थन में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और अन्य कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई है. पुलिस ने गहनता से अध्ययन किया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही है. पीड़िता और अभियुक्त सजातीय हैं. उन्होंने बताया कि उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर सीतापुर नगर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया गया है. विवेचना के क्रम में साक्ष्य का संकलन कराया जा रहा है.

न्यायाधीश के समक्ष बयान दर्ज

पीड़िता का मेडिकल और न्यायाधीश के समक्ष बयान भी दर्ज कराया गया है. न्यायाधीश के सामने पीड़िता ने अपनी घटना की पुष्टि की है. विधिक कार्यवाही की जा रही है. पीड़िता को उचित सुरक्षा भी प्रदान की जा रही है. ज्ञात हो कि राकेश राठौर 2017 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में सीतापुर से चुने गए थे. मई 2021 में, उनकी निजी बातचीत के कई ऑडियो लीक हुए थे, जिसमें वह सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे थे.

BJP से सपा और फिर कांग्रेस में हुए थे शामिल

खासकर कोरोना महामारी की प्रतिक्रिया पर. साथ ही पार्टी के भीतर जातिवादी रुझान की भी शिकायत कर रहे थे. भाजपा का दामन छोड़ने के बाद राकेश राठौर ने सपा का रुख कर लिया. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सपा ने टिकट नहीं दिया. इसके बाद राकेश राठौर ने राहुल गांधी से मुलाकात करके कांग्रेस जॉइन कर ली. 2024 के लोकसभा चुनाव में राकेश राठौर ने कई बार के सांसद राजेश वर्मा को हराकर यहां से जीत दर्ज की. 

Sitapur rape Sitapur news Sitapur Congress MP Sitapur MP rape Congress MP rape case

Description of the author

Recent News