गाड़ी चलाता था चाचा, इधर चाची को भतीजे से हो गया इश्क, थाने पहुंचकर मांग में भरवाया सिंदूर

Amanat Ansari 20 Sep 2025 11:14: AM 1 Mins
गाड़ी चलाता था चाचा, इधर चाची को भतीजे से हो गया इश्क, थाने पहुंचकर मांग में भरवाया सिंदूर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. यहां एक सगी चाची ने अपने भतीजे से शादी रचा ली. आरोप है कि दोनों में पिछले 3 साल से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसकी महिला के पति को भनक तक नहीं लगी. और जब तक पता चलता मामला हद से आगे बढ़ चुका था. महिला ने भतीजे के साथ जीने मरने की कसमें खा ली थी. हालांकि सभी को जानकारी लगने के बाद भतीजे ने शादी से इनकार कर दिया था, लेकिन चाची थाने थाने पहुंच गई और भतीजे सहित अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी.

इधर महिला के पति ने कहा कि मैं तो बर्बाद हो गया हूं, मैं कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रह गया हूं. मेरी पत्नी मेरे ही भतीजे के साथ शादी कर ली. वह मेरा बड़ा भाई का बेटा है. उसने पुलिस थाने में मेरी पत्नी की मांग में सिंदूर भरी. और उसके साथ चली गई. यह मेरे लिए बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है.

हुआ यूं कि प्रेम संबंध के चलते भतीजा एक दिन दीवार फांदकर चाची से मिलने जा रहा था, इसी बीच किसी ने उसे देख लिया. मामला आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. धीरे इसकी भनक युवक के चाचा को भी लगी और उसने पत्नी से इस बारे में बात की. तभी युवक के चाची ने कहा कि वह उसके साथ नहीं रहेगी और भतीजे से शादी करेगी. यह सुनकर परिवार के लोग दंग रह गए. इस बीच महिला पटवाई थाने पहुंच गई और भतीजे सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया.

उसने भतीजे को धमकी दी कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगा तो जेल में सभी को चक्की पीसनी पड़ेगी. इसके बाद पुलिस के द्वारा लड़के को थाने बुलाया गया और वहीं चाची की मांग में सिंदूर भरवाया गया. पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दोनों को घर भेज दिया. इधर चाचा ने कहा कि मैं गाड़ी चलाता था और भतीजा भी गाड़ी चलाता था, मुझे पता ही नहीं चला कि दोनों में अफेयर था. अब तो मैं बर्बाद हो गया हूं, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचा हूं.

chachi se shadi bhatije se shadi rampur chachi bhatija shadi chachi se love

Recent News