देश की पहली AI यूनिवर्सिटी यूपी के इस शहर में खुली, योगी ने उद्घाटन कर क्या बोला?

Abhishek Chaturvedi 26 Jul 2025 02:10: PM 2 Mins
देश की पहली AI यूनिवर्सिटी यूपी के इस शहर में खुली, योगी ने उद्घाटन कर क्या बोला?

India first AI University: ये है भारत की पहली AI यूनिवर्सिटी, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाएगा, रोबोटिक्स साइंस का ज्ञान दिया जाएगा, ये इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आने वाले दिनों में दुनिया की सुरक्षा से लेकर अर्थव्यवस्था तक में AI की भूमिका सबसे अहम होने वाली है, और यूपीवासियों के लिए गर्व की बात ये है कि ये यूनिवर्सिटी यूपी के उन्नाव में खुली है, जिसके लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने यहां कई करोड़ का निवेश किया है, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी देश की टॉप 5 यूनिवर्सिटी में है, इसलिए योगी आदित्यनाथ जब यूनिवर्सिटी का उद्घाटन कर ये कहते हैं इससे कई तरह के फायदे मिलेंगे, दुनियाभऱ के दिग्गज न सिर्फ इस बयान को सुनेंगे बल्कि ये सोचेंगे कि भारत AI के क्षेत्र में कौन सा कीर्तिमान बनाने जा रहा है.

अब अगर आप सोच रहे हैं कि यहां पढ़ने के लिए कितनी फीस देनी होगी, AI के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा, तो वो भी आपको बताते हैं. ये चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट है, जिसमें अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग फीस है.

  • बीटेक सीएसई साइबर सिक्योरिटी जो 4 साल का कोर्स है, उसके एक सेमेस्टर की फीस 1,49,000 है
  • बीटेक सीएसई डाटा साइंस जो 4 साल का कोर्स है, उसके एक सेमेस्टर की फीस 1,49,000 है
  • बीटेक सीएसई विद AI &ML जो 4 साल का कोर्स है, उसके एक सेमेस्टर की फीस 1,65,000 है
  • बीटेक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जो 4 साल का कोर्स है, उसके एक सेमेस्टर की फीस 1,10,000 है

चूंकि AI की दुनिया अभी नई है, और देश को सीखने की जरूरत है, इसलिए इसकी डिमांड भी हाई है. चाहे वो ड्रोन हो या घरेलू इस्तेमाल के रोबोट. और हिंदुस्तान में भी रोबोट साइंस पर लंबे वक्त से काम चल रहा है, ये तस्वीर अहमदाबाद की है, जहां पीएम मोदी गए तो रोबोट ने उन्हें चाय ऑफर की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. यानि अब देश बदल रहा है, और उन्नाव उस बदलाव का केन्द्र बनने जा रहा है. यही वजह है कि दुनियाभर के विकसित देश जहां भारत के नए रिसर्च पर नजरें गड़ाए बैठे हैं, तो वहीं पाकिस्तान इस बात से परेशान है कि भारत अंतरिक्ष से लेकर AI तक में झंडे बुलंद कर रहा है और हमारे यहां लोग भूखमरी से जूझ रहे हैं. चूंकि सीएम योगी ने इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करगिल विजय दिवस के दिन किया है, इसलिए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का किस्सा भी वहां मौजूद लोगों को सुनाया, और बताया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान में छिपे दुश्मन के ठिकानों को 22 मिनट में मिट्टी में मिटा डाला, और आगे किन साजिशों से सावधान रहना होगा.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान और चीन ने मिलकर भारत पर साइबर अटैक की कोशिश की, जिनका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया और अब उन्नाव की इस यूनिवर्सिटी में वो नई पौध तैयार होगी, जो विकसित भारत में बड़ी भूमिका निभाएगी ही साथ ही दुश्मनों को साइबर अटैक का भी मुंहतोड़ जवाब दे सकेगी. इस उपलब्धि के लिए एक बधाई तो बनती है.

CM Yogi AI University UP CM Unnao AI University

Recent News