भारत में हिन्दू राष्ट्र की मांग तेज़ हो गई है? ये योगी आदित्यनाथ की मीटिंग की तस्वीर है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री से लेकर मथुरा से लेकर अयोध्या तक के संत मैदान में आ गए हैं? ब्रिटेन और बांग्लादेश की तस्वीरों के बाद एक ही सवाल सबके मन में है कि अगर ये तस्वीर भारत की होगी तो हिन्दू कहां जाएगा? जिस खेल के लिए बीजेपी को सत्ता मिली है क्या वो करने का वक्त आ गया है? जातियों में बंटा हिन्दू भी बांग्लादेश की तस्वीर के बाद से सदमें में है.
ये तस्वीरें बांग्लादेश के हिन्दुओं की है..आंखों में आंसू हैं, मुंह पर बेबसी है, हमारे देश के नेता बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन संतों ने ऐलान कर दिया है कि अब भारत में सिर्फ एक मांग है, वो मांग है हिन्दू राष्ट्र की...लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या होगा? परिणाम ऐसे क्या होने वाले हैं कि अभी से ही डरने की ज़रूरत है? क्या वक्त आ गया है जब योगी को दिल्ली बुलाया जाए और दुनिया भर में भारत पहला राष्ट्र बने जिसे हिन्दू राष्ट्र की मान्यता दी जाए! जो बांग्लादेश में हो रहा है उसकी भविष्यवाणी आज से 5 दशक पहले ही हो चुकी थी.
योगी आदित्यनाथ ने UP में एक मीटिंग बुलाई, जिसमें 6 प्लाइंट में आदेश दिया है कि किसी भी हाल में यूपी में बांग्लादेश वाली स्थिति पैदा ना हो? लेकिन क्या ये मीटिंग खुद PM को करनी चाहिए थी? क्या सभी राज्यों के सीएम करेंगे. क्या ऐसे हालात देश में पैदा होने का डर नहीं है? योगी यूपी को तो रोक सकते हैं लेकिन केरल, बंगाल और पंजाब जैसे राज्यों में जो हालात पैदा हो रहे हैं, उसके लिए मोदी सरकार क्या एक्शन ले रही है? क्या ममता बनर्जी की सरकार को तुरंत बर्खास्त नहीं करना चाहिए? बांग्लादेश के करोड़ों लोग आज भी बंगाल में मौजूद हैं, पंजाब में खालिस्तानी एक्टिव हैं, जबकि केरल में भी पाकिस्तानी एजेंडा तेज़ी से पनप रहा है! योगी ने मीटिंग में अधिकारियों को साफ समझा दिया है कि क्या करना है!
योगी का 6 आदेश, अधिकारी मैदान में आए!
पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज भी ज़िद पर अड़ गए हैं, उनका दावा हैं कि अगर भारत को हिन्दू राष्ट्र नहीं बनाया तो फिर हालात गंभीर हो जाएंगे. ऐसा ना करने पर भारत तब क्या करेगा जब बांग्लादेश की तरह यहां के हालात होंगे. दुनिया भर में तीसरी सबसे बड़ी आबादी हिन्दुओं की हैं, लेकिन एकता ना होने के कारण समय-समय पर गुलाम बनाने का प्रयास सफल रहा है, कभी मुगलों ने तो कभी अंग्रेज़ों ने गुलाम बनाया. ऐसी हिमाकत कोई अब ना करे उसके लिए योगी से लेकर देश के सभी बड़े संत हिन्दू राष्ट्र की मांग पर आ गए हैं.
सबसे पहले मुफ्त राशन बंद होना चाहिए, सबका हिसाब होना चाहिए? जो लोग हिन्दुस्तान के ख़िलाफ़ बोलते हैं, उनकी वीडियोग्राफी होनी चाहिए. याद रहे, अगर आज हिन्दू राष्ट्र की मांग कमज़ोर हो गई तो फिर कल को योगी भी शायद हालात को काबू नहीं कर पाएंगे. UP से लेकर बंगाल तक भारी संख्या में भाईजान पलटवार को तैयार हैं, जिसका कई वीडियो पहले भी आपको दिखा चुके हैं. सपा सरकार आने से पहले ही मनोबल बढ़ गया था, लेकिन योगी के आने के बाद ही दम निकल गया.
संभल से लेकर मुरादाबाद के हिन्दुओं से कोई दर्द पूछे किसे कहते हैं? इस बात को समझने के लिए आप राहुल गांधी, अखिलेश यादव से लेकर ममता बनर्जी तक का ट्वीट देखिए जिसमें हिन्दुओं का कोई दर्द दिखाई नहीं देता है. भारत के पास एक मात्र विकल्प है, योगी आदित्यनाथ...दुनिया की पहले नंबर की आबादी है क्रिश्यचियन की. लेकिन वो इस लड़ाई में खुद फंस गए है, ब्रिटेन में क्रिश्चन क्म्यूनिटी परेशान हैं.
GREEN GANG के आतंक से मुकाबला सिर्फ योगी ही कर सकते हैं. इसलिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी अब खुलकर मैदान में आ गए हैं. विश्व हिन्दू परिषद का भी ऐलान हो गया है, अब राम मंदिर के साथ पूरा हिन्दुस्तान ही राममय चाहिए. बांग्लादेश के जो हिन्दू परेशान हैं, उनपर हंसने वाले हमारे नेता भी हिन्दू हैं. उनके बच्चे भी हिन्दू हैं लेकिन जब भीड़ उनके घर में घुसेगी तब वो भी योगी और मोदी के पास ही आएंगे.