नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुई हिंसा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक धार्मिक नेता को भ्रम हो गया था कि यहां की सरकार कौन चला रही है. उसे यह गलतफहमी हो गई कि वह अपनी मर्जी से कानून-व्यवस्था को ठप कर सकता है. लेकिन हमारी ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया कि न तो कोई सड़क अवरुद्ध होगी और न ही आपातकालीन प्रतिबंध लगेगा. फिर भी, जो कड़ी चेतावनी दी गई है, उससे भविष्य में कोई भी उपद्रव फैलाने की सोचेगा तो दोबारा विचार करेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कानून को बाधित करने का यह कौन-सा तरीका है? 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में ऐसी ही अराजकता का बोलबाला था, मगर उसके बाद हमने तो कर्फ्यू जैसी कोई कार्रवाई भी नहीं होने दी. वास्तव में, यूपी की प्रगति की गाथा इसी दृढ़ता से ही आगे बढ़ी है.
उधर पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर ही है. मिली जानकारी के अनुसार, कल हुई हिंसा में करीब 22 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमाड़ी कर रही है. इस मामले में पुलिस 12 टीमें बनाई गई हैं, जो उपद्रवियों को चिह्नित करने में जुटी हुई है.