उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कांवड़ यात्रा (Kawad Yatra) पर बात करते हुए कहा कि श्रावण (Sawan 2024) मास की कांवड़ यात्रा जगविख्यात है. केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, उनकी सुगम यात्रा के लिए अनेक प्रबंध किए हैं. कोई भी पर्व और त्योहार, कोई भी साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है. हम देख रहे हैं कि असीम श्रद्धा भाव के साथ विभिन्न समाज के लोग उनकी (कांवड़ यात्रियों की) सेवा में लगे हुए हैं.
उन्होंने कांवड़ यात्रियों से कहा है कि शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना भी चाहिए. सीएम योगी ने कहा है कि बिना आत्म अनुशासन के कोई भी त्योहार नहीं होता है. उन्होंने कहा कि महादेव का पावन महीना सावन शुरू हो चुका है, जो पूरी दुनिया में विख्यात है. लोग धूमधाम से हर वर्ष कांवड़ यात्रा निकालते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षित कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने भी बेहतर इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी शिव भक्त हैं और हम पर महादेव की विशेष कृपा रही है.
सीएम योगी ने कहा कि शिव बनने के लिए शिव सैजी साधना भी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी साधना बिना आत्म अनुशासन की पूरी नहीं होती है. उन्होंने कांवड़ यात्रियों से निवेदन किया है कि सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए न केवल हमें अंतः मन से, बल्कि बाहरी रूप से भी पूरी प्रक्रिया में लीन होना पडे़गा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांवड़ियों की सुगम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार खास तौर पर नजर रख रही है कि उनकी (कांवड़ा यात्रियों की) आस्था के साथ कोई खिलवाड़ न हो. योगी ने कहा कि पूरे देश और खास तौर पर उत्तर भारत में भक्त असीम भक्ति का प्रदर्शन करते हैं और शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं.