सीएम योगी ने 'जनता दर्शन' में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों के साथ की बैठक

Global Bharat 20 Jun 2024 02:27: PM 1 Mins
सीएम योगी ने 'जनता दर्शन' में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में आम लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. सीएम ने स्वयं एक-एक व्यक्ति से उनकी समस्याओं को सुना.

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'फैमिली आई.डी.- एक परिवार एक पहचान' को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. इसी पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ चर्चा की. 

'फैमिली आई.डी. को लेकर की चर्चा

दरअसल इस योजना के तहत यूपी के गरीब और बेरोजगार परिवार को UP Family ID Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद उनको 12 अंक की Family ID दी जाएगी. FAMILY Id के माध्यम से यूपी सरकार पंजीकृत परिवारों को प्रदेश में संचालित विभिन्न योजना से जोड़ेगी.

Recent News