कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान, पीएम मोदी को मां दे सद्बुद्धि व साहस, लाल आंखें दिखाकर करें चीन व अमेरिका से बात, झूठ बोलने.....

Global Bharat 22 Sep 2025 07:23: PM 1 Mins
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान, पीएम मोदी को मां दे सद्बुद्धि व साहस, लाल आंखें दिखाकर करें चीन व अमेरिका से बात, झूठ बोलने.....

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पहुंचे कांग्रेस के नेता प्रमुख तिवारी ने जीएसटी घटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के बाद प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी के चेहरे पर आत्मविश्वास और ईमानदारी की झलक नहीं थी. मोदी ने 8 साल पूर्व देश पर जीएसटी टोपा था. पीएम मोदी अपनी बात की सफाई देते हैं. उन्होंने कहा कि देश में वन नेशन-वन टैक्स को लागू किया जाए और मां विंध्यवासिनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि दें और साहस प्रदान करें. 

प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश को संबोधित कर रहे थे तो उनके चेहरे पर आत्मविश्वास बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा था. संसद के संकल्प से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं देश में जीएसटी लागू किया था, जिसे अब दो स्लैब में कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मां सद्बुद्धि और साहस दे कि पीएम मोदी अमेरिका के खिलाफ लड़ सके और चीन से सिर उठाकर लाल आंखें दिखाकर बात कर सके. सभी वर्गों के लाभ को प्रधानमंत्री ने छीन लिया था. 

कहा कि 50 लाख करोड़ आम आदमी और गरीबों की जेब से पैसे निकालकर आज जीएसटी रिफॉर्म का जश्न मनाया जा रहा है. टैक्स को लेकर आम जनमानस के विरोध के बाद या फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह बाजीगरी और साहस के साथ झूठ की कारीगरी सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. बिहार चुनाव को लेकर कहा कि वोट चोरी के कारण वहां की जनता बेहद नाराज है. इस बार कांग्रेस पार्टी की बिहार में सरकार बनेगी.

PM Narendra modi Gst Reform Congress Pramod Tiwari BJP Maa Vindhyavasini temple

Description of the author

Recent News