गुंडे लेकर ससुराल पहुंची सबिया खान, देसी कट्टे से की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों ने नाम दिया ''दबंग बहू''

Amanat Ansari 16 Sep 2025 03:41: PM 1 Mins
गुंडे लेकर ससुराल पहुंची सबिया खान, देसी कट्टे से की ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों ने नाम दिया ''दबंग बहू''

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक दुल्हन ने ससुराल पहुंचकर न केवल ताबड़तोड़ फायरिंग की, बल्कि ससुराल वालों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं. इस दौरान एक व्यक्ति की जान बाल-बाल बची. पीड़ितों का कहना है कि उनकी ही बहू पूरे परिवार की जान लेने पर उतारू है, वह भी पैसे के लिए. उधर, घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में आरोपी बहू, जिसका नाम सबिया खान है, को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. उसके साथ उसके दोस्त और भाई भी थे. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन थोड़ी सी चूक से एक व्यक्ति की जान जा सकती थी. गनीमत रही कि एक गोली उसके बगल से निकल गई. पीड़ित फरमान, पुत्र बाबू, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि साल 2020 में उसकी शादी बिजनौर निवासी सबिया खान से हुई थी. तभी से दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. उसकी पत्नी लगातार उससे झगड़ा करती थी.

इसी बीच सबिया खान मायके चली गई और समझौते के नाम पर मोटी रकम वसूलने लगी. उन्होंने कहा कि 14 सितंबर की रात करीब 2 बजे सबिया खान अपने भाई और दोस्तों के साथ घर पहुंची, गंदी-गंदी गालियां दीं और घर की दीवार को निशाना बनाकर फायरिंग की. वायरल वीडियो में आरोपी बहू, जो काले रंग की नकाब पहने हुए थी, को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. फायरिंग के दौरान फरमान का भाई भैजान बाल-बाल बच गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आधी रात को हुई इस फायरिंग से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई और लोगों ने आरोपी सबिया को 'दबंग बहू' का नाम दे दिया.उधर, नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची और लोगों से पूछताछ की.

पुलिस टीम में कटघर के सीओ और थाना प्रभारी शामिल थे. उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सबिया खान सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

moradabad news dabang bahu moradabad crime news moradabad latest news

Recent News