इस अभिनेता के पांच सवाल ने सैफ अली खान पर हमले को और उलझाया, करीना कपूर ने मारा चाकू?

Deepa Bisht 22 Jan 2025 06:23: PM 1 Mins
इस अभिनेता के पांच सवाल ने सैफ अली खान पर हमले को और उलझाया, करीना कपूर ने मारा चाकू?

SAIF ALI KHA N ATTACK: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले को लेकर नया मोड़ सामने आया है. अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ ये हमला एक घरेलू विवाद का हिस्सा था, ऐसा दावा किया है विवादित सोशल मीडिया हस्ताक्षर KRK (कमाल आर खान) ने. उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट में कहा कि यह घटना एक बाहरी हमलावर द्वारा नहीं, बल्कि सैफ और उनकी पत्नी करीना कपूर के बीच घरेलू लड़ाई का परिणाम हो सकती है.

KRK ने अपनी पांच बिंदुओं वाली थ्योरी में कई सवाल उठाए हैं, जिनमें पुलिस की जांच में खामियां और हमलावर की पहचान को लेकर संदेह शामिल हैं. उनका कहना है कि सैफ अली खान सिर्फ 48 घंटे में पूरी तरह से ठीक हो गए थे, और पुलिस ने हमलावर पर हत्या का प्रयास करने का आरोप नहीं लगाया.

KRK announces his retirement as film critic, see his tweet

KRK के पांच सवाल:-

1.सैफ अली खान 48 घंटे बाद ही अस्पताल से 100% फिट होकर वापस आ गए.
2.पुलिस ने हमलावर पर हत्या के प्रयास का आरोप नहीं लगाया.
3.गिरफ्तार व्यक्ति का चेहरा सीसीटीवी वाले से मेल नहीं खाता. हालांकि वो सीसीटीवी फुटेज सैफ के फ्लोर का नहीं है.
4.एक बेहद कमजोर हमलावर ने सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया लेकिन सैफ उसका एक बाल भी नहीं तोड़ पाया.
5.तो मुझे विश्वास है कि उस रात सैफ के घर कोई नहीं आया था. सैफ और करीना ने की थी एक दूसरे से लड़ाई!

हालांकि पुलिस ने इसे एक लूटपाट का प्रयास बताया है और गिरफ्तार आरोपी, शरिफुल इस्लाम, जो विजय दास के नाम से भी जाना जाता है, को हिरासत में लिया गया है.

सैफ अली खान और करीना कपूर ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जबकि उनके प्रशंसक उनकी स्वस्थता के लिए खुश हैं.सैफ अली खान के मामले में KRK के दावे ने सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा छेड़ दी है, जहाँ कई लोग उनके बयान की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं.

Saif Ali Khan Kareena Kapoor Saif Ali Khan domestic dispute KRK kamal r khan

Recent News