जयपुर : राजस्थान की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर महिलाओं के प्रति असम्मानजनक रवैया अपनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. शनिवार को आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलावर ने कांग्रेस पर कई हमले किए और कई विवादित टिप्पणियां भी की. मंत्री दिलावर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हलाला और तीन तलाक जैसी प्रथाओं की समर्थन करती रही है, जो महिलाओं की गरिमा और इज्जत को ठेस पहुंचाती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी की सोच और मानसिकता महिलाओं को दोयम दर्जे का मानने वाली रही है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि वह महिलाओं के साथ क्या करते हैं, यह पूरा देश जानता है.
शिक्षा मंत्री कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा जैसा बोलते हैं, वैसा ही उनके घर में होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल महिलाओं की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जा रहा है. कहा कि विधानसभा में लगे कैमरे विपक्ष व सत्ता पक्ष की गतिविधियों की निगरानी के लिए होता है, लेकिन कांग्रेस कार्यालय के कैमरों का मकसद क्या है. यह संदेह से घिरा हुआ है.
पुराने मामलों का किया जिक्र
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कांग्रेस के पुराने बयानों पर बोलते हुए निशाना साधा. उन्होंने सबसे पहले 1992 में हुए भंवरी देवी गैंगरेप कांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस कांड में कांग्रेस के कुछ नेताओं की संलिप्तता के आरोप लगे थे. इसके बाद उन्होंने अजमेर कांड पर कहा कि इसमें कथित तौर पर कई हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आए थे. कांग्रेस का इतिहास महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़ा रहा है. कहा कि कांग्रेस के नेता चरित्रहीन हैं और यह सबको मालूम है.
अक्सर विवादों में रहते है दिलावर
मदन दिलावर विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. जनवरी में जयपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस शासन के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराधों का बोलबाला था और अपराधियों को संरक्षण मिला हुआ था. वहीं, 2024 में उन्होंने इतिहास की किताबों को लेकर टिप्पणी करते हुए मुगल शासक अकबर को बलात्कारी और आतंकवादी कह दिया था. विभाजन विभीषिका को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था.
कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग
दिलावर के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. पार्टी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा नेता महिलाओं का अपमान करके वोट बैंक की राजनीति करते रहे हैं. उन्होंने इसे महिला विरोधी मानसिकता की पराकाष्ठा बताया और दिलावर से तत्काल इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयानों को बढ़ावा देते हैं और समाज को गुमराह कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए मदन दिलावर
दिलावर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही घंटे बाद सोशल मीडिया पर #MadanDilawarControversy ट्रेंड होने लगा. हजारों लोगों ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. लोगों ने पूछा कि क्या भाजपा पार्टी की यहीं आधिकारिक सोच है. जबकि, कुछ लोग दिलावर के समर्थन में भी सामने आए और कहा कि उन्होंने केवल कांग्रेस के पुराने इतिहास पर इशारा किया है. सोशल मीडिया पर यह बहस अब महिलाओं के अधिकारों और राजनीतिक नैतिकता से जुड़ गई है.