लखनऊ : यूपी के सियासत में इन दोनों अगर कोई चर्चा में है तो वह आजम खान है. जेल से छूटने के बाद आजम खान अब रामपुर आ गए हैं. रामपुर आने के बाद भी अभी तक समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान से मिलने के लिए नहीं पहुंचे हुए हैं. ऐसे में अब प्रयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या आजम खान समाजवादी पार्टी छोड़ेंगे. जेल से छूटने के बाद आजम खान एक के बाद एक बयान दे रहे हैं, जिससे उनकी नाराजगी साफ झलक रही है. उनके बसपा में शामिल होने को लेकर ज्यादा कयास के बीच सपा के नेताओं का मिलना बड़ा इशारा कर रहा है.
नौ बार विधायक, दो बार सांसद और चार बार मंत्री रहे आजम खान के ऊपर 76 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि, कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब आजम खान बाहर आ चुके हैं. आजम खान के बाहर आने के बाद यूपी की सियासत में उनका नाम फिर से चलने लगा है. सबसे ज्यादा चर्चा समाजवादी पार्टी से नाराजगी को लेकर हैं. आजम खान के सपा नेताओं से मिलने के बयान के बाद से ही चर्चाओं का बाजार बेहद गर्म हो गया है. आजम खान ने कहा था कि अभी तक मैं जेल में था. जेल से बाहर आ गया हूं. स्वास्थ्य ठीक करने के बाद देखूंगा.
आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद 24 घंटे बीत चुके हैं. 24 घंटे बीतने के बाद भी सपा के बड़े नेताओं का न आना बड़े राजनीतिक हलचल से पहले का सन्नाटा माना जा रहा है. फिलहाल अब सबकी निगाहें आजम खान के ऊपर है. आजम खान आगे क्या करते हैं और कौन सा कदम उठाते हैं. यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा.