विराट कोहली से मिले ऑस्ट्रेलिआई पीएम ने जो बात कही वो हर भारतीय को सुननी चाहिए

Ajay Thakur 02 Dec 2024 01:27: PM 1 Mins
विराट कोहली से मिले ऑस्ट्रेलिआई पीएम ने जो बात कही वो हर भारतीय को सुननी चाहिए

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और दूसरे टेस्ट मैचों के बीच दस दिनों का अंतराल था. इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ एक पिंक बॉल अभ्यास मैच खेला. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने दोनों टीमों से मुलाकात की और इसके बाद विराट कोहली के समर्थन में एक दिलचस्प बात शेयर की. उन्होंने बताया कि विराट कोहली के समर्थन में उनका व्यक्तिगत चिकित्सक भी एक बड़ा प्रशंसक है.

विराट कोहली के लिए चिकित्सक की दीवानगी

एंथनी अल्बनीज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके व्यक्तिगत चिकित्सक विराट कोहली के बड़े फैन हैं. अल्बनीज ने बताया कि जब उनके चिकित्सक को यह पता चला कि वह विराट कोहली से मिलेंगे, तो वह बहुत खुश हुए और उनसे विराट कोहली का ऑटोग्राफ लेने की इच्छा जताई. अल्बनीज ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "मेरे डॉक्टर का विराट कोहली के लिए प्यार शब्दों से परे है. जब उसे यह पता चला कि मैं विराट से मिलूंगा, तो वह हैरान रह गया और मुझसे कोहली का ऑटोग्राफ लेने की मांग की."

पर्थ टेस्ट में कोहली का शानदार शतक

विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग से टीम इंडिया को महत्वपूर्ण जीत दिलाई. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली ने 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जो उनका ऑस्ट्रेलिया में सातवां शतक था. इस शतक की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया. हालांकि, इस मैच के बाद विराट कोहली को पीएम इलेवन के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल अभ्यास मैच में नहीं देखा गया. कोहली न तो बैटिंग करते नजर आए और न ही फील्डिंग करते दिखे.

एडिलेड टेस्ट का इंतजार

अब भारतीय टीम 6 दिसंबर से एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ेगी. यह टेस्ट मैच दिन-रात का होगा, जिसमें पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा. कोहली के प्रदर्शन को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, और टीम इंडिया को उम्मीद है कि वह अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे.

विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में लगातार बेहतरीन बैटिंग और उनके फैंस का समर्थन दोनों ही इस सीरीज को और भी रोमांचक बना रहे हैं.

Adelaide Test Anthony Albanese Border-Gavaskar Trophy IND VS AUS

Recent News