लोकसभा में संबोधन के बीच वित्त मंत्री का माइक हुआ बंद, विपक्ष पर कसा तंज

Global Bharat 22 Jul 2024 04:02: PM 1 Mins
लोकसभा में संबोधन के बीच वित्त मंत्री का माइक हुआ बंद, विपक्ष पर कसा तंज

बजट सत्र 2024 (Budget Session 2024)  के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) में संबोधन के बीच वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का माइक बंद हो गया. इस पर उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, "तो ऐसा नहीं है कि केवल विपक्षी सदस्यों के माइक बंद हो रहे हैं...यहां तक कि मेरा भी माइक बंद है...अगर इससे आपको संतुष्टि मिलती है.

गौरतलब हो कि विपक्ष के नेता अक्सर माइक ऑफ होने की शिकायत करते रहते हैं. कई मौकों पर राहुल गांधी को भी देखा गया है कि वे लोकसभा में अपनी माइक बंद होनी की शिकायत की. इसी बीच सोमवार को मानसून सत्र की शुरुआत के बाद प्रश्नकाल चल रहा था. विभिन्न मंत्री सांसदों के सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी एक सवाल का जवाब दे रही थी, तभी उनका माइक रुक गया. इस पर निर्मला ने कहा कि मेरा माइक ऑफ हो गया है. इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा और विपक्ष पर इशारा करते हुए कहा है कि उम्मीद है कि आपको संतुष्टि मिली होगी.

गौरतलब हो कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान जब राहुल गांधी बोल रहे थे तो उन्होंने माइक बंद कर देने का आरोप लगाया था और लोकसभा स्पीकर से माइक ऑन करवाने के लिए भी कहा था. राहुल गांधी के आरोप पर स्पीकर ओम बिड़ला ने भी उन्हें जवाब दिया था. बिड़ला ने कहा था कि यहां पर कोई बटन नहीं होता है और मैं किसी का माइक नहीं बंद करवाता हूं.

बता दें कि 23 जुलाई को बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में आर्थिक सर्वे 2023-24 पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि मध्यम अवधि में भारतीय अर्थव्यवस्था 7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.

Recent News