यूट्यूबर मनी मेराज पर दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन का आरोप, मुगालते में रखकर बनाए शारीरिक संबंध

Amanat Ansari 23 Sep 2025 03:42: PM 1 Mins
यूट्यूबर मनी मेराज पर दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन का आरोप, मुगालते में रखकर बनाए शारीरिक संबंध

नई दिल्ली: गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में खोड़ा की एक लड़की ने लोकप्रिय यूट्यूबर मनी मेराज पर शारीरिक शोषण और धार्मिक परिवार्तन के लिए जबरदस्ती करने का गंभीर इल्जाम लगाया है. थाने में शिकायत दर्ज कराने वाली युवती का दावा है कि आरोपी ने अपनी असल पहचान गुप्त रखते हुए उसके साथ निकटता बढ़ाई और विवाह का वादा करके धोखा दिया. अब हत्या की धमकी भी दे रहा है.

युवती के अनुसार, लगभग दो साल और आधा पहले मेराज ने किसी और नाम से संपर्क साधा. एक अवसर पर ठंडे पेय में नशीली चीज मिलाकर उसे बेहोश किया और फिर शोषण किया. जागने पर विरोध करने पर उसने ब्याह का लालच दिखाया. थोड़े दिनों बाद उसे अपने आवास पर ले जाकर गुप्त रूप से रस्म निभाई, लेकिन इसकी जानकारी फैलने से रोका.

इस बीच वह बार-बार उसके साथ निकटता बनाता रहा. गर्भधारण होने पर जबरन गर्भ समापन भी करवाया. ऊपर से उस पर इस्लाम कबूल करने और गोमांस ग्रहण करने का जोर डाला. यहां तक कि आरोपी ने उसके लाखों रुपये भी हड़प लिए.

बाद में पता चला कि मेराज की अन्य लड़कियों से भी नजदीकियां हैं, वह पहले से विवाहित है और दो संतानें भी हैं. विरोध पर उसने हाथापाई की और घरवालों ने प्राणघात की चेतावनी दी. इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. वित्तीय लेन-देन समेत सभी दावों की पड़ताल जारी है.

YouTuber Mani Meraj Rape conversion

Recent News