हरियाणा के जींद से भी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जैसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो सगे भाइयों को उनके गैस गोदाम में घुस कर गोलियों से छलनी कर दिया, जबकि भतीजे ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई है.
पूरा मामला जानिए
जींद के सफीदों रोड पर निर्जन गांव के रहने वाले दो भाई सतीश और दिलबाग की सत्यम गैस एजेंसी का गोदाम है. मंगलवार की रात दोनों भाई गोदाम में बैठे थे, जहां अचानक कार में सवार होकर कुछ हमलावर पहुंचते हैं. जो सबसे पहले तो दोनों भाइयों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब दोनों भाई गाड़ी से बच जाते हैं तो हमलावर बाहर निकलते हैं और अपने हथियार निकाल कर सतीश और दिलबाग पर हमला कर देते हैं. इस हमले में दोनों की मौत हो जाती हैं. जींद में हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में रोष का माहौल है.
कुछ घंटे पहले बेटे पर भी हुआ था हमला
रात में जिस वक्त सतीश और दिलबाग की हत्या की गई, उससे कुछ घंटे पहले ही सतीश के बेटे मोहित पर भी कुछ लोगों ने हमला किया था. इस हमले के समय मोहित स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार था, जिसकी वजह से उसकी जान तो बच गई, लेकिन हमलावरों ने गाड़ी को पूरी तरह से छलनी-छलनी कर दिया था.
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
इस हत्याकांड के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. मोहित का आरोप है कि जब मेरे ऊपर हमला हुआ तो मैंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, अगर पुलिस पहले ही एक्शन लेती तो उन हमलावरों को गिरफ्तार किया जा सकता था जिससे कि ये हत्याकांड नहीं होता. मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है, उनकी मांग है कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वो शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे
जमीनी विवाद में हुई हत्या
पुलिस को दी गई शिकायत में मोहित ने बतायै है कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, ये जमीन सफीदों रोड बाईपास पर सत्यम गैस एजेंसी के पास ही है. इसी जमीनी विवाद की वह से उसके पिता सतीश और ताऊ दिलबाग का दूसरे पक्ष के साथ झगड़ा भी हो चुका है. इस केस में निर्जन गांव के ही सुरेश और उसके बेटे समेत 5-6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है