गौतम अदाणी ने महाकुंभ भगदड़ पर जताया दुख, बोले- हरसंभव सहायता को तैयार

Deepa Bisht 29 Jan 2025 06:04: PM 1 Mins
गौतम अदाणी ने महाकुंभ भगदड़ पर जताया दुख, बोले- हरसंभव सहायता को तैयार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में बुधवार देर रात भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इस हादसे पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने दुख जताया है. उन्होंने बताया कि अदाणी समूह, मेला प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है.

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, महाकुंभ में घटी हृदयविदारक घटना से हम अत्यंत व्यथित हैं. हम दिवंगत आत्माओं को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. महाकुंभ में उपस्थित अदाणी परिवार के सभी सदस्य और संपूर्ण अदाणी समूह मेला प्रशासन व राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.

बता दें कि बीते दिनों गौतम अदाणी संगम नगरी प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' के भव्य आयोजन में पहुंचे थे. इस दौरान गौतम अदाणी ने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया. इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद रहीं. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को महाप्रसाद वितरित किया. उसके बाद गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ 'संगम घाट' पर पूजा-अर्चना की. वहीं, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया. इस दौरान गौतम अदाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आना अद्भुत अनुभव रहा है. यहां के अनुभव को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है.

महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता अवर्णनीय है. मैं सभी भारतीयों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद देता हूं. मैं इतनी बड़ी संख्या में आगंतुकों के प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन, विशेष रूप से पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों को भी धन्यवाद देता हूं. अदाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है. इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है.

gautam adani mahakumbh gautam adani on mahakum tragedy mauni amavas gautam adani mauni amavas 2025

Recent News