गौतम गंभीर का सारा प्लान धरा का धारा रह गया, अब मैनेजमेंट को लेना होगा 'गंभीर' फैसला

Ajay Thakur 09 Nov 2024 12:43: PM 1 Mins
गौतम गंभीर का सारा प्लान धरा का धारा रह गया, अब मैनेजमेंट को लेना होगा 'गंभीर' फैसला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक बड़ा सवाल उठ रहा है, जो टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर है. भारत ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवाई है और अब सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं. इस सीरीज के शुरू होने से पहले एक अहम जानकारी सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि रोहित की जगह कौन ओपनिंग करेगा?

भारत के कोच गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन ने एहतियातन कएल राहुल और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया भेजा था. इन दोनों खिलाड़ियों को वहां पर तैयार किया जा रहा था ताकि रोहित की गैरमौजूदगी में टीम को मजबूती मिल सके. इस दौरान, भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चल रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में कएल राहुल को ओपन करते हुए देखा गया. हालांकि, राहुल की बल्लेबाजी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. पहले मैच में वह सिर्फ चार रन ही बना सके, और दूसरे मैच में भी उनका प्रदर्शन औसत ही रहा, जहां उन्होंने 10 रन बनाये.

इसके अलावा, अभिमन्यु ईश्वरन, जो घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत के रिज़र्व ओपनर के तौर पर शामिल किए गए थे, भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए ओपनिंग जोड़ी पर फैसला लेना मुश्किल हो गया है. अब एक नई संभावना सामने आई है – ध्रुव जुरेल, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करते हैं, ने भारत ए की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है. पहले टेस्ट में उन्होंने 80 और दूसरे टेस्ट में 68 रन बनाये. 

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या टीम इंडिया के चयनकर्ता जुरेल को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे, या फिर कएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन पर भरोसा जताया जाएगा. इस महत्वपूर्ण फैसले का असर आगामी टेस्ट सीरीज पर पड़ेगा.

gautam gambhir gautam gambhir head coach gautam gambhir news gautam gambhir team india head coach

Recent News