इंदौर में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरी युवती, हालत गंभीर

Amanat Ansari 17 Oct 2024 02:11: PM 1 Mins
इंदौर में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरी युवती, हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ा मामला सामने आया है. यहां यहां 22 वर्षीय एक युवती बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल से गिर गई. युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. पुलिस ने जानकारी दी है कि युवती का नाम नंदनी है और वह धनोतिया नेहरू नगर की निवासी है. युवती इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान के टीन शेड पर गिरी.

इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई. पूरा मामला समझने के लिए पुलिस जांच कर रही है. आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि युवती यहां अपने दोस्त से मिलने आई थी. बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए यहां आई थी. दोस्त का नाम दीपेश जैन बताया जा रहा है, जो ललितपुर का निवासी है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक ही युवती को अस्पताल लेकर पहुंचा और स्थानीय वीके अस्पताल में भर्ती कराया.

युवती का अस्पताल के आईसीयू में गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है. इसी बीच युवती के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, लेकिन उन्होंने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना को लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं आई है और पुलिस मीडिया को जानकारी देने से बच रही है.

Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Madhya Pradesh Hindi News Indore Indore News

Recent News