जीका वायरस को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, गर्भवती महिलाओं को है ज्यादा डर!

Global Bharat 03 Jul 2024 08:07: PM 1 Mins
जीका वायरस को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, गर्भवती महिलाओं को है ज्यादा डर!

बारिश शुरू होते ही देश के कुछ राज्यों में जीका वायरस का प्रकोप बढ़ गया है, इसे लेकर केंद्र की ओर से राज्यों को अलर्ट किया गया है और सुरक्षा के लिए तमाम तरह के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं. जारी एडवाइजरी में सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं और ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं पर ध्यान देने की बात कही गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में 2024 में अबतक कई मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें कि जीका वायरस का गर्भवती महिलाओं पर ज्यादा प्रभाव होता है, इसलिए खतरे को देखते हुए स्क्रीनिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. यह एडवाइजरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल की ओर से जारी किया गया है. उन्होंने राज्यों को सलाह दी है कि वे डॉक्टरों को निगरानी के लिए सचेत करें. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा भी सभी राज्यों को आगाह किया गया है.

मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि राज्य प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावी करने के लिए निर्देश दें और केंद्र सरकार के निर्देश पर ही गर्भवती महिला और भ्रूणों की स्क्रीनिंग करें. बताते चलें कि इन दिनों सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में जीका वायरस के मामले निकलकर सामने आए हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी निपटने के लिए प्रभावी तैयारी शुरू कर दी है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अस्पतालों, रिहायशी इलाकों, स्कूलों, निर्माणाधीन स्थलों को मच्छरों से मुक्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही राज्यों को निर्देश दिया गया है कि लोगों में डर न फैले इसके लिए सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्मों पर जागरूकता अभियान चलाएं. क्योंकि जीका डेंगू और चिकनगुनिया की तरह ही मच्छर जनित वायरल बीमारी है और यह एक गैर घातक बीमारी है, जिसके अधिकांश मामले हल्के होते हैं.

वहीं इसका प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर ज्यादा होता है. इस वजह से शिशुओं में माइक्रोसेफली यानी सिर का आकार कम हो जाता है, जो चिंता का विषय है. बताते चलें कि जीका वायरस का सबसे पहला मामला 2016 में गुजरात में आया था. तब से लेकर आजतक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे कई बड़ें राज्यों में इसके मामले आ चुके हैं. 

Recent News