देश के बेरोजगार युवाओं के लिए केंद्र सरकार एक से बढ़कर एक योजनाएं लेकर आई रही है, ताकि सभी की अर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके. वैसे पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार इस समय कई योजनाएं चला रही है, लेकिन उनमें से एक योजना ऐसी है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है और वह योजना है... पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana). इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार बेरोजगार लोगों को 3 लाख रुपए तक लॉन उपलब्ध कराती है.
PM Vishwakarma Yojana के तहत 18 पारंपरिक व्यापारों में काम करने वाले लोगों को लाभ पहुंचाया जाता है. इस योजना की खासियत यह है कि केंद्र सरकार लॉन के साथ-साथ सब्सिडी भी उपलब्ध कराती है. इस रिपोर्ट के माध्यम से हम बात करने वाले हैं कि अगर आप बेरोजगार हैं और अपना स्टार्टप शुरू करना चाहते हैं, तो पीएम मोदी की इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं?
इन व्यवसायों से जुड़े लोग कर सकते हैं अप्लाई
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, जो लोग राजमिस्त्री हैं, जो लोग नाव निर्माता हैं, पत्थर तराशने वाले, फिशिंग नेट निर्माता, जो लोग धोबी हैं, जो लोग नाई हैं, लोहार, पत्थर तोड़ने वाले, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर, सुनार, अस्त्रकार और मूर्तिकार, अगर आप दर्जी, ताला बनाने वाले, जो लोग मालाकार हैं गुड़िया और खिलौना निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले.
स्कीम के लाभार्थियों को मिलता है ये लाभ...
बताते चलें कि योजना से जुड़े लाभार्थियों को उसके व्यवसाय से जुड़े विभागों में कुछ दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है, इसके लिए लाभार्थियों को रोजना 500 स्टाइपैंड के रूप में दिया जाता है. लाभार्थियों को 15 हजार रुपए टूलकिट खरीदने के लिए दिए जाते हैं. इस योजना के तहत बिना गारंटी और सस्ती ब्याज दर पर पहले 1 लाख रुपए और फिर 2 लाख रुपये दिए जाते हैं.
जानें कैसे करें अप्लाई...
इस योजना (PM Vishwakarma Yojana) के तहत कोई भी व्यक्ति अप्लाई नहीं कर सकता है, केवल उपर लिखे गए 18 व्यवसायों से जुड़े व्यक्ति ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले सीएससी सेंटर पर जाकर अप्लाई करना होगा. लाभार्थी इस लिंक (https://pmvishwakarma.gov.in/) को खोलकर अप्लाई कर सकते हैं. इस दौरान लाभुकों को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करने होंगे और योजना के आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करने होंगे.
कौन से डोक्यूमेंट हैं जरूरी...
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अवेदन करने के लिए जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मजदूर कार्ड, श्रम कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर आवश्यक हैं. इन तमाम कागजातों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के बाद ही आप सफलता पूर्वक योजना का लाभ उठाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. फिर ट्रेनिंग के बाद पहले 1 लाख रुपए उसके बाद 3 लाख रुपए आपकों मिलेंगे.