नई दिल्ली: गुजरात के सूरत शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. शहर के कापोद्रा इलाके में एक हैवान पति ने पत्नी पर नाजायज संबंध का आरोप लगाकर उसे अपने दोस्तों को सौंप दिया. इस घटना ने न सिर्फ पति-पत्नी के रिश्ते, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया है. जेल से छुटकर आए पति ने पहले पत्नी के साथ हैवानियत की, फिर अपने दोस्तों से उसका सामूहिक दुष्कर्म करवाया.
यह भी पढ़ें: गैर की बाहों में पत्नी को देखकर पति ने खोया आपा, कुल्हाड़ी उठाई और फिर...
इतना ही नहीं पति ने पीड़िता की जान भी लेनी चाही. उसने हाथ-पैर बांधकर उसे एक नदी में फेंकने की कोशिश की. घटना 24 जुलाई की बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी गणेश राजपूत ने पहले पत्नी को डंडे और हथौड़े से पीटा. अगले दिन बेहोशी की हालत में उसे अपने दोस्त महेश के घर ले गया. वहां दोनों ने बारी-बारी से महिला के साथ रेप किया. फिर उसके सिर पर लोहे के पाइप से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हद तो दब हो गई, जब आरोपी ने अपने दो और दोस्त विजय और अप्पा को बुलाया और उन दोनों से भी पत्नी का रेप करवाया. फिर वे लोग महिला को ऑटो में बिठाकर नेदी के किनारे ले गए और वहां भी उसके साथ मारपीट की. फिर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंकने की कोशिश की. लेकिन महिला किसी तरह से बच निकली और कापोद्रा थाने पहुंच गई.
महिला की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी मिली है कि महिला के पति गणेश पर 26 मामले पहले से ही दर्ज हैं. अन्य आरोपी उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं. सभी के खिलाफ गैंगरेप और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.