लखनऊ: अमेठी में एक अनोखी घटना हुई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ कराई और सभी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उसे विदाई दी. यह घटना रविवार शाम को इंडस्ट्रियल क्षेत्र के आदित्य बिरला मंदिर में हुई, जिसने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया और इलाके में खूब चर्चा हो रही है. पुलिस और परिवार के अनुसार, कमरौली थाना क्षेत्र के सिंदुरवा गांव के दीना का पुरवा निवासी शिव शंकर ने 2 मार्च को रानीगंज के समई प्रजापति की बेटी उमा से शादी की थी. लेकिन शादी के बाद भी उमा अपने पुराने प्रेमी विशाल के संपर्क में रही.
वह उससे फोन पर बात करती थी और चुपके से मिलती थी. शिव शंकर ने शुरू में उमा को समझाने की कोशिश की कि वह यह रिश्ता खत्म कर दे और घर की जिम्मेदारियों पर ध्यान दे. लेकिन उमा नहीं मानी, जिससे दोनों के बीच बार-बार झगड़े होने लगे. 29 मई को उमा अपने मायके चली गई और कई महीनों तक वहां रही. अगस्त में लौटने के बाद भी उसका व्यवहार नहीं बदला.
एक रात शिव शंकर ने उसे देर रात विशाल से बात करते पकड़ लिया, जिसके बाद बड़ा झगड़ा हुआ. मामला पुलिस तक पहुंचा, और दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया.इसके बाद शिव शंकर ने उमा से अलग होने का फैसला किया. आपसी सहमति से तय हुआ कि उमा की शादी विशाल से होगी. आदित्य बिरला मंदिर में रिश्तेदारों और ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी हुई. सभी रस्में, जैसे माला पहनाना और सिंदूर लगाना, पूरी की गईं. शिव शंकर ने खुद उमा को विशाल के साथ विदाई दी.