महाराष्ट्र में पति के हैवानियत का एक मामला सामने आया है. जहां एक सनकी पति की करतूत सुनकर हर कोई हैरान रह गया. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि पिंपरी-चिंचवड़ में पति ने पत्नी पर शक के कारण उसके प्राइवेट पार्ट्स में ताला लगा दिया.
दरअसल नेपाल निवासी 30 वर्षीय युवक पर आरोप है कि उसने अपनी 28 साल की पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स पर छेद किया और फिर उसमें दो कीलें ठोंककर पीतल का ताला लगा दिया. पीड़िता ने बताया कि पति से हर बात पर विवाद हुआ करता था. पति को उस पर शक था कि उसका किसी और व्यक्ति के साथ अफेयर है.
इस कारण वह आए दिन वह उसे पीटता था.वहीं 11 मई को तो उसने इंसानियत की सारी सीमा लांघ दी. पति की सनक इस कदर बढ़ गई की उसने हर क्रूरता पार कर दिया.
पीड़िता ने पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. खून से लतपथ महिला को उसके परिवार के लोग अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.