नई दिल्ली : भोपाल के निजी कॉलेज में छात्र से दुष्कर्म के साथ ही धर्म परिवर्तन व निकाह के लिए दबाव बनाने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला है. अवैध निर्माण के ऊपर प्रशासन का बुलडोजर चला. ध्वस्तीकरण से पहले से चौकस व्यवस्था के बाद बुलडोजर गरजा है. भोपाल के निजी कॉलेज में रहने वाली छात्राओं से दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग के आरोप में फरहान, साद और साहिल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बादनअवैध मकान पर कार्रवाई की गई है. तीनों पर लव जिहाद का आरोप है. कोर्ट से स्टे नहीं मिलने के बाद भारी सुरक्षा में पुलिस ने मकान के अवैध हिस्से को ढहा दिया.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीआईटी कॉलेज की छात्राओं द्वारा दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था, जिसके बाद प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई थी और तीनों के ऊपर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में सामने आया कि आरोपियों का मकान सरकारी जमीन में बना हुआ है. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मकान को बुलडोजर से गिरा दिया. कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद 500 पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई है.
प्यार के जाल में फंसाकर किया रेप और बनाया वीडियो
फरहान, साद और साहिल ने पहले हिन्दू छात्राओं से दोस्ती की और प्यार के जाल में फंसाया. प्यार के जाल में फसाने के बाद रेप किया. रेप के बाद अश्लील वीडियो बनाकर छात्राओं को जमकर ब्लैकमेल किया. तीनों ने गिरोह में अन्य छात्राओं को जोड़ने के लिए दबाव भी बनाया था. मामला सामने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार करके जांच में जुट गई. अब अवैध रूप से बने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चला है.