टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही, जिसका चौथा टी20 खेला जाएगा 13 जुलाई, शनिवार शाम 4:30 बजे से. 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया इस समय 2-1 से आगे चल रही है. पहले मैच में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को शिकस्त दी और फिर दूसरे टी20 में भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर हार का हिसाब बराबर कर लिया. तीसरे टी20 मैच की बात करें तो उस मैच में भी टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को पटखनी दी थी. अब शनिवार, 13 जुलाई को दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाना है. मैच के लिए पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़ें, पिछले 5 मैचों में दोनों टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है और क्या प्लेइंग 11 दोनों टीमों की हो सकती है चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच रिपोर्ट
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच क्रिकेट खेलने के लिए एक बेहतरीन सतह है, क्योंकि यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को समान सहायता प्रदान करती है. यहां की सतह सख्त है और विकेट में उछाल अधिक रहता है, जिससे बल्लेबाज को मदद मिलती है. सीरीज के पहले मैच में हमने देखा यहां दोनों टीमों के बल्लेबाज स्ट्रगल कर रहे थे तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाये थे. तीसरे मैच में भी बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद मिली. तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को इस मैदान पर मदद की उम्मीद है.
हरारे में कैसा है मौसम का मिजाज
शनिवार को हरारे में मौसम मैच के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम 26 डिग्री तापमान तो वहीं 11 डिग्री न्यूनतम तापमान रहने की भविष्यवाणी की है. बारिश की बिलकुल संभावना जताई नहीं गयी है. जबकि 26 परसेंट ह्यूमिडिटी की भी चेतावनी जारी की है.
Head to Head: टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 11 मैच खेले गए हैं, जिसमे से 8 मैच टीम इंडिया ने जीता है तो वहीं सिर्फ 3 मैच जिम्बाब्वे ने जीता है.
Last 5 Match: पिछले 5 मैचों में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यहां टीम इंडिया का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है. जिम्बाब्वे ने अपने पिछले पांच मैच में से सिर्फ 2 मैच में जीत हासिल किया है. तो वहीं टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम अपने पिछले पांच मैच में सिर्फ एक मैच हारी है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई,
जिम्बाब्वे की संभावित 11
वेस्ली मधवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, लुक जोंग्वे, ब्लेसिंग मुजाबरबानी, तेंडाई चतारा