भारत सरकार का ऐतिहासिक फैसला, आतंकवाद जड़ से हो जाएगा खत्म! आतंकी घटनाओं को अब माना जाएगा युद्ध

Rahul Jadaun 10 May 2025 04:57: PM 1 Mins
भारत सरकार का ऐतिहासिक फैसला, आतंकवाद जड़ से हो जाएगा खत्म! आतंकी घटनाओं को अब माना जाएगा युद्ध

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. इस फैसले के बाद पाकिस्तान भविष्य में कभी भी भारत के अंदर आतंकी हमला कराने से पहले लाख बार सोचेगा! और उसके बाद भी अपने यहां पलने वाले आतंकियों को भारत में भेजने से बचने की ही कोशिश करेगा. क्योंकि केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर भारत के अंदर आतंकी हमला हुआ तो उसे युद्ध माना जाएगा. उसका जवब भी युद्ध की तरह ही दिया जाएगा.

आतंकी हमला माना जाएगा युद्ध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर अब पाकिस्तान के अंदर से चल रहे किसी भी आतंकी संगठन ने भारत में हमला करने की कोशिश की तो उसे युद्ध माना जाएगा. इसका जवाब भी युद्ध की तरह ही दिया जाएगा. पीएम का कहना है कि भारत अब किसी भी हाल में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. आतंक फैलाने वालों को तुरंत मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

india pakistan tensions pm modi announce terror attack is war india vs pakistan war india pakistan war

Recent News