ब्रिसबेन में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन पर सवाल उठे. पहले इनिंग्स में सिराज ने 23.2 ओवरों में 4.20 की इकॉनमी रेट से 97 रन दिए और केवल 2 विकेट ही ले पाए. इस दौरान सिराज भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज रहे, हालांकि उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही. दूसरी ओर, उनके साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए.
हालांकि सिराज का प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा, बुमराह ने सिराज का पूरा समर्थन किया और टीम के लिए उनकी मेहनत को सराहा. बुमराह ने कहा, "सिराज ने थोड़ी तकलीफ के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी. वह जानता था कि अगर वह छोड़ देता तो टीम पर दबाव बढ़ता." बुमराह का कहना था कि कभी-कभी आपको अच्छा प्रदर्शन नहीं मिलता, लेकिन टीम के लिए जरूरी होता है कि आप लगातार मेहनत करें और कड़ी गेंदबाजी करें.
बुमराह ने सिराज से अपनी बातचीत का भी जिक्र किया. उन्होंने सिराज से कहा, "कुछ दिन आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं और विकेट नहीं मिलते, और कुछ दिन आप उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं करते लेकिन विकेट मिल जाते हैं. यह सब इस खेल का हिस्सा है. आप जो कर रहे हैं, वह बहुत कम लोग कर पाते हैं." बुमराह ने सिराज के सकारात्मक रवैये की तारीफ करते हुए कहा, "सिराज का मनोबल बहुत अच्छा है और यह हमारे लिए बेहद लाभकारी है."
बुमराह का शानदार प्रदर्शन
जहां मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव था, वहीं जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. बुमराह ने अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए हैं. बुमराह के बाद ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 13 विकेट लिए हैं, जबकि सिराज और पैट कमिंस दोनों के नाम 11-11 विकेट हैं.