बिहार को केंद्र में मिला 8 मंत्रालय, चिराग पासवान बने खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, देखें किसे क्या मिला...

Global Bharat 10 Jun 2024 1 Mins 896 Views
बिहार को केंद्र में मिला 8 मंत्रालय, चिराग पासवान बने खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, देखें किसे क्या मिला...

केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बिहार के आठ नेताओं को मंत्री बनाया गया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में सांसद जीतन राम मांझी को बी कैबीनेट मंत्री बनाया गया है. जीतन राम मंझी को एमएसएमई (Minister of Micro, Small and Medium Enterprises) मंत्री बनाया गया है. वहीं JDU के ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य, पशुपालन मंत्रालय दिया गया है.

वहीं एलजेपी (रामविलास) से चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय दिया गया है. बता दें कि चिराग पासवान के पिता भी देहांत के समय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ही थे. वहीं गिरिराज सिंह को कपड़ा मंत्री बनाया गया है. राम नाथ ठाकुर को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. वहीं नित्यानंद राय गृह राज्य मंत्री होंगे. रामनाथ ठाकुर-कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री बनाए गए है.

राजभूषण निषाद को जल शक्ति राज्यमंत्री बनाया गया है. वहीं सतीश चंद्र दुबे को कोयला एवं खान राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. बताते चलें कि इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) खुद के दम पर पूर्ण बहुमत लाने में असफल रही है, जिसके बाद बिहार की पार्टी जदयू का कद केंद्र सरकार में बढ़ गया है. वहीं शुरुआत से ही माना जा रहा था कि इस बार बिहार को बहुत कुछ मिलने वाला है.

बता दें कि दलित समुदाय से आने वाले जीतन राम मांझी मुसहर जाति के हैं. इन्होंने अब केंद्र में मंत्री बनकर इतिहास रच दिया है. जीतन राम मांझी ने गया लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. वहीं जदयू नेता ललन सिंह मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जीत कर आए हैं और गिरिराज सिंह ने बैगूसराय से जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के मंत्रालय में नहीं हुआ कोई बदलाव, शिवराज बने कृषि मंत्री

ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के दौरान ‘रिलीज इमरान खान’ के मैसेज के साथ उड़ता दिखा विमान

ये भी पढ़ें- कोई पंचर बनाता था तो कोई नाई का बेटा, ये हैं मोदी मंत्रिमंडल के सबसे गरीब मंत्री...