प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट के सदस्यों के द्वारा शपथ लेते ही मंत्रालय का बंटवारा शुरू हो गया है. इसी बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि अमित शाह पहले की तरह गृहमंत्री बने रहेंगे. वहीं राजनाथ सिंह के मंत्रालय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वह अभी रक्षा मंत्री के पद पर आसीन रहेंगे. साथ ही नितिन गडकरी भी पिछले बार की तरह ही परिवहन मंत्री रहेंगे. जानकारी मिली है कि टॉप 5 मिनिस्ट्री में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. जितन राम मांझी को एमएसएमई मंत्री बनाया गया है. साथ ही अश्विनी वैष्णव को सूचना प्रसारण मंत्री बनाया गया है.
किसे कौन सा मंत्रालय मिला?
पीयूष गोयल - कॉर्पोरेट मंत्रालय
किरेन रिजजू- संसदीय कार्य मंत्री
चिराग पासवान- खेल मंत्रालय
गजेंद्र सिंह शेखावत- संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
मनसुख मंडविया- खेल और श्रम मंत्री
जेपी नड्डा- हेल्थ मिनिस्टर
भूपेंद्र यादव- पर्यावरण मंत्री
सी आर पाटिल- जल मंत्री
रवनीत बिट्टू- अल्पसंख्यक मंत्री
राम मोहन नायडू- सिविल एविएशन मिनिस्टर
अन्नपूर्णा देवी- महिला एवं बाल विकास
अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्रालय
मनोहर लाल खट्टर- शहरी विकास मंत्रालय एवं ऊर्जा
जीतन राम मांझी- सूक्ष्म एवं लघु उधोग
पीयूष गोयल - कॉर्पोरेट मंत्रालय
किरेन रिजजू- संसदीय कार्य मंत्री
चिराग पासवान- खेल मंत्रालय
गजेंद्र सिंह शेखावत- संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
एच डी कुमारस्वामी- भारी उधोग मंत्रालय
हरदीप पुरी- पेट्रोलियम मिनिस्टर
ज्योतिदित्य सिंधिया बने दूरसंचार मंत्री
अर्जुन राम मेघवाल- कानून मंत्री