love jihad in madhya pradesh: मध्य प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद लव जिहाद (Love Jihad) का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है. दावा किया जा रहा है कि यहां एक मुस्लिम लड़के ने पहले अपना नाम बदल कर आदिवासी लड़की से दोस्ती की, फिर उसका रेप किया. इतना ही नहीं लड़के ने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया. वहीं मालूम पड़ने लड़की ने लड़के से दूरी बना ली, जिसके बाद आरोपी युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण शुरू कर दिया. शिकायत मिलने के बाद मध्य प्रदेश के खरगोन पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई ने जानकारी दी है कि पहचान छुपाकर आदिवासी युवती का लगातार यौन शोषण और ब्लैकमेल करने के आरोप में एक मुस्लिम लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि बेकरी में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती की शिकायत पर धार जिले के मनावर निवासी मोहसिन के खिलाफ रेप, आदिवासी उत्पीड़न एक्ट और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि आदिवासी युवती को मोहसिन से मिलवाने वाली सहेली के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि 3 साल पहले ही युवती की सहेली ने आरोपी को उससे मिलवाया था. इस दौरान उन्होंने अपना नाम खरगोन जिले के कसरावद निवासी प्रदीप सोलंकी बताया था. उन्होंने बताया कि जान पहचान होने के बाद ही मोहसिन युवती के किराए के मकान में आने-जाने लगा था. इसी बीच शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए.
इसी बीच आरोपी युवक की पहचान उजागर हो गई तो, युवती ने मोहसिन से दूरी बनाने की कोशिश करने लगी, लेकिन आरोपी ने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं आरोपी धमकी देकर युवती के कमाए हुए पैसे भी लेता था. मामले को लेकर शिवसेना के जिला अध्यक्ष राजू शर्मा ने कहा है कि खरगोन क्षेत्र की बेकरियों में लव जिहाद की घटनाएं आम हो गई है. उन्होंने कहा कि जब पीड़िता मदद मांगने के लिए उसके पास पहुंची तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा. इस दौरान शिवसेना के अन्य लोग भी थाने पहुंचे थे.
व्हाट्सएप चैनल फॉलो करें...