हमीरपुर : कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है. प्यार किसी भी उम्र में और कभी भी हो सकता है. अनोखी प्रेम कहानी का मामला यूपी के हमीरपुर जिले से सामने आया है. हमीरपुर जिले के प्रेमी के प्यार में पागल चार बच्चों की मां गुजरात से युवक के साथ घर पहुंच गई, जहां राम जानकी मंदिर में सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में शादी कर लीं. शादी होने के बाद कहानी में नाटकीय मोड तब आया, जब महिला का पति चार बच्चों के साथ गांव पहुंच गया. गांव पहुंचने के बाद जमकर ड्रामा हुआ. आखिरकार पत्नी बच्चों को देखकर भावुक हो गई और अपने पति के साथ लौट जाने का फैसला किया.
मिर्जापुर जिले के पड़री गांव निवासी शिवशंकर अहिरवार ने बताया कि उसके साथी गुड्डी उम्र 35 वर्ष के साथ 20 साल पहले हुई थी. उसके चार बच्चे भी है. परिवार के भरण-पोषण के लिए पांच महीने पहले दोनों सिलवासा गए थे. पति-पत्नी दोनों काम करते थे. वही पर बगल के कमरे में हमीरपुर का हरि भी रहता था. इसी बीच पत्नी की नजदीकियां हरि से बढ़ गई, जहां नजदीकियां प्यार में बदल गया. एक सितंबर को जब पति ड्यूटी करके वापस घर लौटा तो बच्चों ने बताया मां नहीं है. जानकारी के बाद मालूम चला कि वह हरि के साथ हमीरपुर चली गई है और हरि से शादी कर ली है.
हुआ समझौता
हमीरपुर जिले में पहुंचने के बाद गुड्डी ने राम जानकी मंदिर में हरि से शादी कर ली. जानकारी के बाद पति अपने बच्चों के साथ गांव पहुंच गया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस को सूचना देने के बाद घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. सरीला चौकी प्रभारी दिनेश पटेल के समझाने के बाद महिला अपने पति के साथ जाने की इच्छा जताई और आपसी समझौता हो गया. समझौता होने के बाद पति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिर्जापुर लौट गए.