#reneet के T-shirt में शपथ लेने पहुंचे Pappu Yadav, फिर कह दी ये बात

Global Bharat 26 Jun 2024 11:05: AM 1 Mins
#reneet के T-shirt में शपथ लेने पहुंचे Pappu Yadav, फिर कह दी ये बात

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव जब शपथ लेने संसद भवन पहुंचे, वह एक टी-शर्ट पहने हुए थे, जिस पर री नीट लिखा हुआ था. वहीं जब वह शपथ लेकर बाहर निकलने तो मीडिया से बातचीत की और कई नेताओं पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने नीट पेपर लीक का मामला उठाते हुए कहा कि सरकार सीबीआई से जांच कराने की जल्दी क्यों कर रही है, जबकि बिहार में सरकार जांच तो कर ही रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब नेतओं को युवाओं के भविष्य के बार में बात करनी चाहिए थी वे धार्मिक नारे लगा रहे हैं.

पप्पू यादव ने कहा कि एनईईटी के लिए दोबारा परीक्षा क्यों नहीं? सुबोध सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा? युवाओं के बारे में कौन बात करेगा? किसी ने भी एनईईटी या बिहार के लिए विशेष दर्जे या राज्य के विकास पर चर्चा नहीं की. इसलिए, मैंने ऐसा कहा...मैंने कहा री-नीट हो, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले और युवाओं की बात हो.

बता दें कि तीन जुलाई तक चलने वाले 18वीं लोकसभा सत्र के दूसरे दिन भी नए सांसदों को शपथ दिलाई गई थी. इस दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी मैथली में सांसद पद की शपथ ली. लेकिन शपथ के बाद भड़कते हुए भी नजर आए.

उन्होंने कहा कि मैं 6 बार सांसद रह चुका हूं और चार निर्दलीय विधायक बन चुका हूं, इसलिए मुझे मत सिखाइए. आप कृपा पर जीत कर आए हैं मैं नहीं.

बता दें कि पप्पू यादव जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और अन्य मुद्दों पर बात कर रहे थे. तभी कुछ सांसदों ने आपत्ति जताई, जिसपर पप्पू यादव भयंकर रूप से भड़क गए और प्रोटेम स्पीकर के आसन के पास ही आपत्ति जताने वाले सांसदों को भला बुरा कहने लगे.

Recent News