दिल्ली एनसीआर स्थित नोएडा सेक्टर 113 थाने की पुलिस की लापरवाही सामने आई है. पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ई-रिक्शा चोरी हो जाने के बाद शिकायत लिखने से मना कर दिया. दरअसल, नोएडा सेक्टर 113 थाने की पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी होने पर पीड़ित की शिकायत लिखने से इनकार कर दिया है.
नोएडा सराफाबाद निवासी पीड़ित ऋतू ने बताया कि 11-12 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे उसके ई-रिक्शा चोरी हो गई थी. तत्काल पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल भी किया था. जिसके बाद 112 की पुलिस ने कहा कि आप थाने पहुंचकर शिकायत करें. वहीं अगले दिन जब वह रिपोर्ट लिखवाने नोएडा सेक्टर 113 पहुंची तो पुलिस घटना का सही समय और तारीख लिखने से झिझक रही थी. साथ ही पीड़ित पर दबाव बनया गया कि वह गलत तिथि और समय का जिक्र कर शिकायत पत्र दाखिल करें.
पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने रात को अपनी ई-रिक्शा न0-UP 16KT 3450 को अपने घर सामने खड़ी की थी. सुबह करीब साढ़े सात बजे देखीं तो वहां ई-रिक्शा नहीं थी. उन्होंने बताया कि काफी तलाश किया फिर भी ई-रिक्शा नहीं मिली. जिसके बाद वह शिकायत लिखवाने के लिए नोएडा सेक्टर 113 पुलिस थाने पहुंची थी.