अखिलेश ने राजभर को कहा भिजवा देंगे 100 रुपया, फिर फायर हुए राजभर, कहा- सपा सरकार में.....

Global Bharat 16 Sep 2025 11:12: AM 1 Mins
अखिलेश ने राजभर को कहा भिजवा देंगे 100 रुपया, फिर फायर हुए राजभर, कहा- सपा सरकार में.....

लखनऊ : यूपी की सियासत में ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव की बीच तीखी बयानबाजी किसी से छुपी नहीं है. इधर कुछ दिनों से दोनों एक दूसरे पर कोई बयान नहीं दे रहे थे, लेकिन राजभर के जन्मदिन पर मामला एक बार फिर से गर्म हो गया. ओमप्रकाश राजभर के जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि वह अपने प्रियजनों को जन्मदिन पर 100 रुपये देते हैं. राजभर को भी 100 रुपये भिजवा देंगे. इस बयान के बाद राजभर ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अगर सत्ता में होते तो करोड़ और अरबों से नीचे बात ही नहीं करते. 

अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सिर्फ पैसा ही दिखाई देता है. सपा सरकार में पैसे की खूब लूट-खसोट करते रहे. इसलिए आज भी जन्मदिन पर शुभकामना देने की जगह पैसे के आधार पर बात कर रहे हैं. सत्ता से दूर हुए 8 साल बीत चुके हैं और कमाई का रास्ता भी बंद हो गया है. इसलिए अब 100 रूपये की बात कह रहे हैं. अगर सत्ता में बने रहते तो करोड़ों और अरबों से नीचे बात ही नहीं करते. जनता के पैसे से महलों में ऐश करने वाले अब पाई-पाई का हिसाब रखें. मेरे जन्मदिन पर अखिलेश यादव की शुभकामनाओं की कोई जरूरत नहीं है. 

पीएम मोदी और योगी की तारीफ

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे शुभ की कामना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. जो वास्तव में जनता के लिए सोचते हैं. जनता के हित में काम करने वाले नेताओं की शुभकामनाएं मेरे लिए सबसे काफी है. समाज को बांटने की राजनीति करने वाले अपनी शुभकामनाएं और अपना 100 रुपया अपने पास ही रखें. हमारे पास पैसा भले ना हो लेकिन ईमानदारी और जनता की सेवा का संकल्प है. 

अखिलेश को देंगे सब्जी और अनाज

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर अखिलेश को जरूरत पड़ी तो अपने खेतों से निकलने वाले सब्जी और अनाज जरूर देंगे. क्योंकि, हमारी संस्कृति मदद करने की है ना कि दिखावा करने की. फिलहाल दोनों नेताओं के बीच में हुए वार-पलटवार के बाद अब यूपी की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में है.

ओम प्रकाश राजभर Om Prakash Rajbhar Samajwadi Party BJP Yogi adityanath Akhilesh Yadav Amit Shah Narendra modi अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी

Description of the author

Recent News