इंडिया आया पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल, मुस्तैद है भारतीय सुरक्षाबल, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

Global Bharat 24 Jun 2024 05:27: PM 1 Mins
इंडिया आया पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल, मुस्तैद है भारतीय सुरक्षाबल, चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटन के बाद पहली बार पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल भारत के दौरे पर है. हालांकि प्रतिनिधिमंडल सिंधु जल संधि को लेकर यहां पहुंचा है, लेकिन दौरे की टाइमिक को लेकर किसी पाकिस्तान का आना अहम माना जा रहा है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

प्रतिनिधिमंडल को जम्मू के होटल में ठहराया गया है. इस दौरान सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो, इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है. जिसके मद्देनज़र जम्मू के उस होटल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल रुका हुआ है.

बता दें कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल 1960 की सिंधु जल संधि (IWT) के सिलसिले में भारत के दौरे पर है. प्रतिनिधिमंडल आगामी दिनों में विभिन्न बांध स्थलों का दौरा करेगा. इसी कड़ी में आज पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल बांध स्थलों को देखने के लिए किश्तवाड़ के लिए निकला. यह खबर आगे और अपडेट की जाएगी.

Recent News