पाक की खुली पोल, मंत्री मांग रहे आतंकियों से हाथ जोड़ कर माफी, अपने खर्चे से टैरर कैंप बनाने का कर रहे वादा!

Rahul Jadaun 15 May 2025 09:19: PM 2 Mins
पाक की खुली पोल, मंत्री मांग रहे आतंकियों से हाथ जोड़ कर माफी, अपने खर्चे से टैरर कैंप बनाने का कर रहे वादा!

नई दिल्ली: हमेशा आतंकवाद की बात को झुठलाने वाले पाकिस्तान की एक बार और पोल खुल गई है. मैं राहुल जादौन इस रिपोर्ट में ऐसी ही कुछ बातें आपको बताने वाला हूं जिन्हें जानने के बाद आप भी कहेंगे कि अब तो पाक को शर्म करनी चाहिए. क्योंकि एक ऐसा सबूत सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि पाक के मंत्री अब आतंकवादियों के पास जाकर भारतीय हमले में हुई बर्बादी के लिए ना सिर्फ माफी मांग रहे हैं, बल्कि आतंकियों से वादा भी कर रहे हैं कि सरकारी खर्चे पर उनके टैरर कैंप फिर से तैयार कराए जाएंगे.

अमेरिकी अखबार ने खोली पोल

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने पाकिस्तान के दोगलेपन की पोल खोल कर रख दी है. पड़ौसी दुश्मन देश किस तरह से आतंकियों को पाल रहा है, इसका पूरा खुलासा वैश्विक मीडिया ने कर दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान में घुस कर सटीक वार किये. जिसमें कई आतंकियों को ढेर किया गया, इसके साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि कैसे पाकिस्तानी सेना के ठिकानों समेत एयरबेस को भारत ने अपने निशाने पर रखा था? सैटेलाइट की तस्वीरें भी इस बात को साफ कर चुकी हैं कि पाकिस्तान पर जब भारत ने पलटवार किया तो किस तरह से वहां तबाही मची है,

आतंकियों से माफी मांगने पहुंचा पाक मंत्री

पाकिस्तान जो खुद को आतंकवाद से पीड़ित बताता है, वो खुद ही आतंकवादा का पालन पोषण करता है, दुनिया के सामने पाकिस्तान के इस दोहरे चरित्र का भी खुलासा हो चुका है, क्यंकि भारतीय हमले में जब लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को तबाह किया गया, उसके बाद पाकिस्तानी उद्योग मंत्री राणा तनवीर हुसैन खुलेआम इस आतंकी समूह के कमांडर मुजम्मिल इकबाल हाशमी के पास पहुंच जाते हैं, जाकर हाथ जोड़ कर माफी ही नहीं मांगते बल्कि इसके साथ-साथ ग्लोबल टैररिस्ट को ये भरोसा भी दिलाया जाता है कि मुरीदके में बर्बाद हुए टैरर कैंप को सरकारी खर्चे पर बनवाया जाएगा. ये मुजम्मिल हाशमी वही आतंकी है जिसने भारत से भगोड़े जाकिर नाइक का लाहौर में स्वागत किया था, इस आतंकी को पूरी दुनिया आतंकवादी घोषित कर चुकी है लेकिन पाकिस्तान सरकार के मंत्री इस आतंकी के सामने जाकर हाथ जोड़ रहे हैं, जिसकी वजह से पहले ही अपनी इज्जत नीलाम करा चुके पाकिस्तान की और भी ज्यादा फजीहत हो चुकी है.

भीख में मिला पैसा आतंकियों पर उड़ाएगा पाक

बता दें कि फटेहाल हो चुका पाकिस्तान लगातार कर्जे में डूबता जा रहा है, अमेरिका, चीन और सऊदी अरब समेत कई देशों के कर्जे के सहारे चल रहे पाकिस्तान की हरकतें अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं, और इसने दुनिया से कर्जा लेकर आतंकियों के कैंप बनाने की तैयारी कर ली है, जिसके  बाद एक सवाल ये भी उठता है कि इसे कर्जा देने वाले देशों को क्या इस बात की जांच नहीं करानी चाहिए कि उनके पैसे को पाक आतंकियों के लिए कैसे खर्च कर सकता है, लोन लिया जाता है देश की जनता को सहूलियत देने के नाम पर, लेकिन उस लोन से आतंकियों के इंतजाम पूरे कराए जा रहे हैं.

इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद क्या आपको नहीं लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ पूरी दुनिया को एक होना चाहिए, इसके परमाणु हथियारों को विश्व बिरादरी को अपनी निगरानी में नहीं लेना चाहिए? साथ ही पाकिस्तान को पूरी दुनिया में इसकी आतंकी गतिविधियों की वजह से ब्लैक लिस्ट नहीं करना चाहिए क्या? ग्लोबल भारत के लिए राहुल जादौन की रिपोर्ट

New York times Pakistan terror funding terror camps India-Pakistan tensions ISI support

Recent News