इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा के साथ टेनिस कोर्ट डेट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इस तस्वीर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए देखा गया. यह तस्वरी तब की है, जब वे विंबलडन 2024 पुरुष एकल फाइनल का लाइव प्रसारण देख रहे थे. इस तस्वीर में परिणीति और राघव को एक-दूसरे का हाथ थामे रोमांटिक वाइब्स दिखाते हुए देखे जा सकते हैं. परिणीति ने इस तस्वीर को "विंबलडन फाइनल 2024," नाम का कैप्शन भी दिया है.

बता दें कि विंबलडन 2024 का फिनाले शुरू हो चुका है और इस मैच को देखने भारतीय सिनेमा जगत के कई सितारे पहुंची है. इस दौरान परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा को भी देखा गया. वहीं मैच के दौरान ही परिणीति ने यह तस्वीर शेयर किया था.

पहली तस्वीर में दोनों स्टैंड पर हाथ पकड़े हुए नज़र आए. वहीं दूसरी तस्वीर मैच शुरू होने से पहले की है, जब दोनों स्टेडियाम इलाके में घूम रहे थे. बताते चलें कि विंबलडन फाइनल 2024 में पूर्व के चैंपियन कार्लोस अल्काराज़ और नोवाक जोकोविच के बीच मुक़ाबला होना है. गौरतलब हो कि इस साल अपने पहले फ़ाइनल में पहुंचे जोकोविच अपने 25वें स्लैम पर निशाना साध रहे हैं.
यहां यह भी बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा के अलावा कई और फिल्मी जोड़े हैं, जो मैच देखने लंदन गए हुए हैं. बीदे दिन यानी शनिवार को ही सोनम कपूर और आनंद आहूजा को भी देखा गया था. इस दौरान कैमरे के सामने दोनों ने हाथ भी हिलाया था और मुस्कुरा कर पॉज भी दिए. यहां पिछले हफ्ते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को भी देखा गया था.

उसी दौरान कियारा ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं थी और तस्वीरों को आकर्षकर कैप्शन से भी सजाया था. कैप्नशन में इन्होंने लिखा था "ईमानदारी से कहूं तो मुझे हाल ही में मेरे पति ने टेनिस से परिचित कराया और यह अब तक का सबसे अच्छा अनुभव था.
वहीं बात अगहर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की करें तो दोनों अक्सर अपने फैन्स को तस्वीरों के जरिए नई-नई जानकारियां देते रहते हैं. दोनों पहले भी यूके जाकर आ चुके हैं. लेकिन उस समय राघव चड्ढा इलाज कराने ब्रिटेन गए थे. इस दौरान उन्होंने आंखों की सर्जरी करवाई थी.